लखनऊ। प्रदेश सरकार ने गुरुवार की रात छह पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। इनमें प्रमुख रूप से यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ के सचिव व परीक्षा नियंत्रक के पद पर तैनात महेश प्रसाद को हटा दिया है।
उन्हें अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त राजस्व परिषद, लखनऊ के महत्वहीन पद पर भेजा गया है। सीडीओ सीतापुर डा.अरविंद चौरसिया को महेश प्रसाद के स्थान पर यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में सचिव के पद पर तैनात किया गया है।
अपर आयुक्त वाराणसी मंडल के पद पर स्थानांतरणाधीन देवकृष्ण तिवारी को अब सीडीओ कुशीनगर बनाया गया है। राजस्व विभाग के विशेष सचिव और यूपी राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण, लखनऊ के परियोजना निदेशक देवीदास अब सीडीओ कुशीनगर होंगे। एडीएम (न्यायिक) ललितपुर श्रीराम यादव को मुख्य राजस्व अधिकारी एवं उप संचालक चकबंदी गाजीपुर के पद पर तैनात किया गया है।
एडीएम (न्यायिक) रायबरेली राम अभिलाष द्वितीय को एडीएम प्रशासन रायबरेली बनाया गया है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के ओएसडी दयानंद प्रसाद को अपर मेलाधिकारी (कुंभ मेला) इलाहाबाद बनाया गया है। एडीएम (न्यायिक) भदोही बच्चे लाल को उप संचालक चकबंदी जौनपुर के पद पर तैनात किया गया है।
No comments:
Post a Comment