सीलिंग पर दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के आदेश नगर निगम कानून मूलभूत पर रखकर सीलिंग की कार्रवाई… | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 2 February 2018

सीलिंग पर दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के आदेश नगर निगम कानून मूलभूत पर रखकर सीलिंग की कार्रवाई…


नयी दिल्ली। सीलिंग का मुद्दा शुक्रवार को राज्यसभा में भी उठा आप नेता संजय सिंह ने राज्यसभा में इस मुद्दे को लेकर नारेबाजी की और वेल में जा पहुंचे आप के अलावा कांग्रेस ने भी इस मुद्दे को उठाया। राजधानी दिल्ली में सीलिंग को लेकर हो रहे विरोध के बीच शुक्रवार को डीडीए की बैठक हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं दिल्ली में अब FAR (फ्लोर एरिया रेशो) को 180 से बढ़ाकर 300 कर दिया गया है इसके अलावा 12 मीटर से ज़्यादा चौड़ी सड़कों पर बने गोडाउन नियमित किये गए कन्वर्शन चार्ज पर पेनॉल्टी 10 गुना से घटाकर 2 गुना की गई बता दें कि अब एफएआर बढ़ने से बेसमेंट भी सीलिंग के दायरे से बाहर होंगे।

बोफोर्स घोटाला: आज सुप्रीम कोर्ट में होगी अहम सुनवाई, जानें क्या था बोफोर्स घोटाला?

बता दें कि दिल्ली में सीलिंग के खिलाफ व्यापारी संघ ने 48 घंटे के दिल्ली बंद का ऐलान किया है माना जा रहा है कि इसमें राजधानी के 7 लाख कारोबारी संस्थानों का शटर गिरा रहेगा और 5 हजार जगहों पर प्रदर्शन की भी योजना है।

राजधानी में चल रही सीलिंग को लेकर व्यापारियों के ऐलान के मुताबिक 2 फरवरी और 3 फरवरी को दिल्ली के ज्यादातर बाजारों में दुकानों का शटर गिरा रहेगा दिल्ली में 5 हजार जगहों पर सीलिंग विरोधी प्रदर्शन किया जाएगा ऑल इंडिया कारोबारी संघ ने 48 घंटे के बंद का एलान किया है।

माना जा रहा है कि इस महाबंद में दिल्ली के करीब 2 हजार व्यापार समितियां हिस्सा लेंगी और 7 लाख से भी ज्यादा कारोबारी संस्थान इस दौरान बंद रहेंगे दिल्ली बंद में बड़े बाजार कनॉट प्लेस करोल बाग हौजखास चांदनी चौक समेत तमाम अहम मार्केट भी नहीं खुलेंगे इस संबंध में व्यापारी सीलिंग की मॉनिटरिंग कमिटी से भी मिलेंगे सीलिंग बंद ना होने पर जनप्रतिनिधियों के घरों के घेराव की भी योजना है।

बजट 2018: फोकस बुनियादी सुविधाओं पर, वित्‍त मंत्री ने कहा सरकार मिडिल क्‍लास को पहले ही राहत…

सीलिंग के खिलाफ व्यापारी कहीं कैंडल मार्च निकाल रहे हैं तो कहीं सड़कों पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है दिल्ली के व्यापारियों का आरोप है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश की आड़ में दिल्ली नगर निगम कानून 1957 के मूलभूत प्रावधानों को ताक पर रखकर सीलिंग की कार्रवाई की जा रही है।
राजधानी में सीलिंग के खिलाफ कारोबार जगत के विरोध को सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के समर्थन का अतिरिक्त हथियार भी मिल गया है आप भी बंद के साथ है कांग्रेस भी सीलिंग के खिलाफ है व्यापारी संघ केन्द्र सरकार से मांग कर रहा है कि तुरंत एक अध्यादेश या कानून लाकर सीलिंग को रोका जाए और मास्टर प्लान के एक्ट में भी बदलाव किया जाए।

सरकार एमसीडी या अदालत जो करेंगी सो करेगी लेकिन उससे पहले दिल्ली में लाखों दुकानों का बंद होना आम लोगों के लिए परेशानी का पहाड़ जरुर बन सकता है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad