पाकिस्तान में अनुष्का की फिल्म परी बैन, जानें विराट ने क्या कहा? | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday 3 March 2018

पाकिस्तान में अनुष्का की फिल्म परी बैन, जानें विराट ने क्या कहा?


नई दिल्ली। विराट कोहली ने फिल्म को लेकर अनुष्का की जमकर तारीफ की। उन्होंने ट्वीट किया कि परी मेरी पत्नी (अनुष्का) का अब तक का सबसे बेहतरीन काम है। बता दें कि हॉरर फिल्म परी शुक्रवार को देश के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।
पाकिस्तान में अनुष्का शर्मा की फिल्म परी बैन कर दी गई। वहां के सेंसर बोर्ड ने कहा है कि इसकी स्क्रिप्ट और डायलॉग इस्लामिक मान्यताओं के खिलाफ हैं।

यहां विसर्जित होंगी श्रीदेवी की अस्थियां, पहुंच गये बोनी कपूर…

पाक मीडिया के मुताबिक वहां के फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स सेंसर बोर्ड के फैसले से सहमत हैं।
फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन एसोसिएशन के चेयरमैन चौधरी एजाज कामरा ने कहा कोई भी फिल्म जो हमारे कल्चर और इस्लामिक इतिहास के खिलाफ हो उसे बैन कर देना चाहिए।

पाक मीडिया ने सेंसर बोर्ड के सूत्रों के हवाले से यह भी लिखा है कि फिल्म में कुरान की आयतों को हिंदू मंत्रों के साथ मिलाया गया है। इसमें कुरान की आयतों को काले जादू के लिए इस्तेमाल करते हुए मुस्लिमों को नकारात्मक तरीके से पेश किया गया है।

विराट ने ट्वीट किया बीती रात फिल्म परी देखी। यह मेरी पत्नी का अब तक का सबसे बेहतरीन काम है। मेरी देखी अब तक की सबसे अच्छी फिल्मों में से एक। काफी डर लगा लेकिन अनुष्का शर्मा तुम पर फख्र है।

फिल्म परी का डायरेक्शन प्रोसित रॉय ने किया। फिल्म को अनुष्का के प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स और क्रियार्ज एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। एनएच-10 और फिल्लौरी के बाद बतौर प्रोड्यूसर अनुष्का की यह तीसरी फिल्म है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad