नई दिल्ली: अप्रैल महीने में ऑटो कंपनियों ने अपने नए मॉडल्स को उतारने की तैयारियां पूरी कर ली है, जहा 2018 की पहली तिमाही के दौरान यानी ऑटो एक्सपो में ही कार कंपनियों ने अपनी नई कॉन्सेप्ट कारों के साथ कई नए लॉन्च कर दिए है वही अब दिग्गज ऑटो कंपनियां अपनी तीन नई कारें लॉन्च करने जा रही हैं.
1. फोर्ड फ्रीस्टाइल
अनुमानित कीमत – 6 से 8 लाख रुपये (एक्स शोरूम)
फोर्ड इंडिया ने अमेरिका की कार कंपनी ने इसका नाम कॉम्पैक्ट यूटिलिटी व्हीकल (CUV) दिया है.
कंपनी इसे अप्रैल महीने के अंत तक लॉन्च कर सकती है.
फोर्ड फीगो के एक्सटीरियर फीचर्स के तौर पर फोर्ड फीगो हैचबैक पर बेस्ड मॉडल में LED हेडलैंप्स, LED डेटाइम रनिंग लैंप्स, फॉगलैंप्स, एलॉय व्हील्स और LED टेललैंप्स दिए जाएंगे.
एक्सटीरियर फीचर्स की बात करें तो कंपनी बंपर और व्हील में क्लैडिंग के साथ फ्रंट स्किड प्लेट्स है
काले रंग के ORVMs के साथ सिग्नल लाइट्स, सिल्वर रूफ रेल्स, रूफ माउंटेड स्पॉयलर के साथ इंटीग्रेटेड स्टॉप लाइट्स और रियर विंडशिल्ड वाइपर दे सकती है
नई फोर्ड फ्रीस्टाइल में 1.2 लीटर ड्रैगन सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 94bhp की पावर देता है
इसके अलावा 1.5 लीटर थ्री सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है जो 99bhp की पावर देता है
दोनों इंजन में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं
2. 2018 बेंटले कॉन्टिनेंटल GT
अनुमानित कीमत – 4.5 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम)
बेंटले कॉन्टिंनेंटल GT को भारत में 24 मार्च को लॉन्च किया जाएगा
नई जनरेशन कॉन्टिनेंटल GT में पुराने वर्जन के मुकाबले नया डिजाइन और थोड़े अपग्रेड्स दिए जाएंगे
इस कार का डिजाइन EXP 10 स्पीड 6 कॉन्सेप्ट से मिलता जुलता होगा
इसमें पोर्शे पैनामेरा वाला KLB प्लेटफॉर्म साझा किया गया है
बेंटले कॉन्टिनेंटल GT में में 6.0 लीटर W12 इंजन दिया गया है
यह इंजन 626PS की पावर और 900Nm का टॉर्क जनरेट करता है
इंजन 8-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ने में इसे 3.7 सेकंड का वक्त लगता है
इसकी टॉप स्पीड 333kmph है
3. 2018 BMW X3
अनुमानित कीमत – 50 से 60 लाख रुपये (एक्स शोरूम)
जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW अपनी नई जनरेशन X3 SUV को भारत में 19 अप्रैल को लॉन्च करने जा रही है
कंपनी ने नई X3 में कई बदलाव किए हैं और इसे पहले से ज्यादा आक्रामक लुक दिया है
कार का हैडलैंप और ग्रिल एक दूसरे से अलग हैं और इसमें X5 और नई 5 सीरीज जैसा डिजाइन दिया है
पुराने जनरेशन के मुकाबले कार का ग्रिल पहले से बड़ा दिया है
इसके अलावा कार में नए बंपर के साथ ज्यादा एयर इनटेक्स और LED हेक्सागोनल फॉग लैंप्स दिया गए हैं
नई X3 में फुल LED हेडलैंप्स और फॉग लैंप्स के साथ फुल LED 3D लैंप्स दिए गए हैं
स्टैंडर्ड वेरिएंट में 18 इंच का व्हील साइज और टॉप मॉडल में 21 इंच का व्हील साइज दिया जाएगा
नई X3 के डेशबोर्ड में इनबिल्ट स्क्रीन दी जाएगी और इसमें गेस्चर कंट्रोल भी शामिल किया जाएगा
इंफोटेनमेंट में फीचर्स के तौर पर एप्पल कारप्ले और एंडायड ऑटो को स्टैंडर्ड रखा जाएगा
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो नई X3 सिर्फ डीजल ट्रिम में उतारी जाएगी
इसका xDrive20d 188bhp की पावर देगा
वहीं, ज्यादा पावरफुल xDrive30d वेरिएंट 262bhp की पावर देगा
सभी इंजन 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक ट्रांसमिशन से लैस हैं
No comments:
Post a Comment