हरदोई-ब्रेन ओ ब्रेन” की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में मयूख राय ने मारी बाजी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 30 April 2018

हरदोई-ब्रेन ओ ब्रेन” की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में मयूख राय ने मारी बाजी

राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में पहले ही बन चुका है चैंपियन
हरदोई 30 अप्रैल- बच्चों के बौद्धिक स्तर एवं क्रिएटिविटी परखने हेतु राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर हर स्तर की प्रतियोगिता आयोजित की जाती है इस बार यह प्रतियोगिता 37 देशों में चल रही है। ब्रेन ओ ब्रेन क्लासेस की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता दिल्ली के त्याग राज स्टेडियम में संपन्न हुई, जिसमें 4500 बच्चों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 11 बच्चे हरदोई जिले से भी प्रतिभागी बने थे। उसमें शिक्षक एवं समाज सेवी अध्यापक अभिषेक गुप्ता के पुत्र मयूख राय गुप्ता ने अपने लेवल की चैंपियन ट्रॉफी जीतकर हरदोई का नाम रोशन किया है ।मयूख राय की इस कामयाबी पर अभिषेक गुप्ता के घर बधाईयों का सिलसिला शुरू हो गया है। अभिभावक संघ की कोर कमेटी के सदस्यों ने अभिषेक गुप्ता के पुत्र की इस उपलब्धि पर मयूख राय गुप्ता के उज्जवल भविष्य की कामना की है। अभिषेक गुप्ता ने दूरभाष पर जानकारी दी कि शीघ्र ही वे इस कामयाबी के लिए सम्मान कार्यक्रम आयोजित कर भंडारा करेंगे ।मालूम हो कि देश के  सभी जिलों में निजी और शैक्षिक संस्थाओं द्वारा ब्रेन ओ ब्रेन क्लासेस चलाए जाते हैं  जिसमें  बच्चों के बौद्धिक एवं तार्किक  योग्यता  को परिलब्ध ज्ञान के द्वारा बच्चों का मानसिक स्तर  पर सक्रिय एवं प्रभावी  किया जाता है। जिसके लिए समय-समय पर  परिलब्धि ज्ञान की  परीक्षा आयोजित की जाती है।  इस बार  37 देशों में ब्रेन ओ ब्रेन क्लासेस की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। दिल्ली के त्याग राज स्टेडियम में “ब्रेन ओ ब्रेन क्लासेस”  के हर लेवल की  परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें 45 सौ बच्चों ने  प्रतिभाग किया । इसमें हरदोई जिले के  11 बच्चों ने  प्रतिभाग किया, जिनमें  3 बच्चों ने अपने लेवल की  परीक्षा देकर  हरदोई का नाम रोशन किया है। अपने लेवल की परीक्षा  में  शिक्षक एवं समाजसेवी अभिषेक गुप्ता के पुत्र मयूख राय गुप्ता ने राष्ट्रीय स्तर पर चैंपियन बनकर हरदोई जिले का नाम रोशन किया है। मयूख राय गुप्ता इससे पहले कानपुर में आयोजित राज्य स्तरीय ब्रेन ओ ब्रेन क्लासेज की परीक्षा में चैंपियन बनकर हरदोई जिले का नाम रोशन कर चुके हैं। अब फिर एक बार राष्ट्रीय स्तर की अपने लेवल की ब्रेन ओ ब्रेन क्लासेस की चैंपियन ट्रॉफी जीतकर जिले व अपने अध्यापक पिता के नाम को रोशन किया है। चैंपियन बनने के बाद अभिषेक गुप्ता के घर बधाइयों का सिलसिला देना शुरू हो गया है ।स्वैच्छिक संगठनों समेत अभिभावक संघ के की कोर कमेटी ने भी मयूख राय गुप्ता के उज्जवल भविष्य की कामना की है ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad