लखनऊ।चिनहट थाना क्षेत्र में हुई मजदूर जय किशन की हत्या का खुलासा करते हुए चिनहट पुलिस ने दो आरोपियों को धर दबोचने का दावा किया है । जिसमें बताया जा रहा कि छोटे से विवाद को लेकर मजदूर की हत्या की गई थी । वहीं आपको बता दें कि छोटे-छोटे विवाद कभी-कभी काफी बड़ा रूप ले लेते हैं । ऐसा ही एक मामला चिनहट में हुई हत्या का खुलासा होने पर सामने आया है । जिसमें आजमगढ़ से आकर राजधानी में मजदूरी का काम करने वाले मजदूर जय किशन यादव की उसके ही साथियों ने मजदूरी के लेन देन के विवाद में हत्या कर दी थी।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए गोमती नगर सीओ दीपक सिंह ने बताया कि आरोपी शिव मदन यादव पुत्र विशेश्वर यादव निवासी बाराबंकी और भगवान महतो पुत्र राज बलम महतो निवासी छपरा बिहार, मृतक मजदूर जय किशन यादव के साथ मजदूरी का काम करते थे । वहीं मजदूरी के चंद रुपयों के विवाद में दोनों आरोपियों ने मृतक जय किशन यादव की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी थी । पूरे मामले की तफ्तीश कर रही चिनहट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को छोटा भरवारा रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया है । वहीं दोनों आरोपियों का लंबा अपराधिक इतिहास सामने आया है और दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं । दोनों आरोपियों को चिनहट पुलिस जेल भेजा है
No comments:
Post a Comment