नई दिल्ली। आजकल अनहेल्दी डायट, पोलूशन और केमिकल युक्त प्रॉडक्ट्स के इस्तेमाल की वजह से असमय बालों का सफ़ेद होना एक साधारण सी बात हो गई है। लेकिन कम उम्र में बाल सफ़ेद होने से आपकी खूबसूरती पर भी बड़ा प्रभाव पड़ता है। तो हम आज बालों को काला करने के नैचुरल तरीकों के बारे में जानेगे, जिनसे आप बिना केमिकल के अपने बालों को काला कर सकते हैं।
सबसे पहले दूध में अदरक को घिस कर मिलाए पेस्ट को बालों में कम से कम 10 मिनट तक लगाएं। फिर धो लें। इससे आपके बाल काले भी होंगे और मुलायम भी बनेगे।
कच्चा पपीता लें इसे पीस कर पेस्ट बना लें और इसे पेस्ट को अपने बालों में लगा लें। ऐसा हफ्ते में दो या तीन बार करें। इससे बके सफ़ेद बाल काले भी होंगे और ज्झ्दना भी बंद हो जायेगे।
बालों को काला सिर धोने पहले बालों में शहद लगाएं।
नारियल तेल में थोडा सा नींबू का रस मिलाएं और नहाने से 10 मिनट पहले लगाएं। फिर धो लें ऐसा हफ्ते में तीन बार करें।
गाय का कच्चा दूध ले कर अपने बालों में लगाएं। फिर हल्के गरम पानी और शैंपू से अगले दिन बाल धो लें।
नहाने से पहले करी पत्ते को पानी में डुबाएं और एक घंटे के बाद उससे सिर धोएं।
बालों को सफ़ेद होने से बचाने के लिए अदरक कद्दूकस करने और उसे शहद में मिलकर लगाये। इससे आपके बाल सफ़ेद होना बंद हो जायेगे।
No comments:
Post a Comment