जहानाबाद। देश की महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, हाल ही में सामने आए कठुआ और उन्नाव जैसे मामलों ने सबको हिलाकर रख दिया। लेकिन फिर भी रेप की घटना में कमी नहीं है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें 7 लड़कों ने एक मासूम लड़की को नोंच रहे हैं। ये घटना जहानाबाद की है।
ये वीडियो 28 अप्रैल को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक 12-13 साल की लड़की इन दरिंदों के सामने हाथ जोड़कर उनसे अपनी रिहाई की भीख मांग रही है। लड़की लगातार उनके सामने गिड़गिड़ा रही है कि भैया छोड़ दो, हमें जाने दो लेकिन इन हैवानों का दिल नहीं पसीजा। वीडियो में ये लड़के पीड़िता पर हंसते नज़र आ रहे हैं और उसे गंदी- गंदी गालियां दे रहे हैं। घटना के दौरान लड़की को पकड़कर उसके कपड़े उतारने की कोशिश भी की गई थी।
इस वीडियो में एक जगह बाइक गिरी हुई है। माना जा रहा है कि बाइक, इन्हीं युवकों की है। पुलिस ने इसी बाइक की मदद से आरोपियों तक पहुंचने का रास्ता निकाला। वीडियो वायरल होते ही जहानाबाद पुलिस छानबीन में जुट गई और बाइक के रजिस्ट्रेशन नम्बर की पड़ताल शरू कर दी। पुलिस की पड़ताल में बाइक मालिक का पता चला, जो काको थाना के सिहटी गांव का रहने वाला है। गांव पहुंचने पर पता चला कि बाइक का मालिक पिछले तीन वर्षों से पटना में रहता है।
ग्रामीणों से पूछताछ करने के बाद चार लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिसमें से तीन बालिग हैं और 1 नाबालिग। इस पूरे मामले पर एसपी ने बताया कि फिलहाल इस बात की पूष्टि नहीं हो सकी है कि यह घटना कहां घटी है। इस मामले में कुल सात अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज हुआ है।
जहानाबाद एसपी मनीष कुमार के मुताबिक विडियो के आधार पर बाकी के आरोपियों की तलाश में पुलिस और एसआईटी जुटी है। एसआईटी में एएसपी ऑपरेशन पटना और जहानाबाद के एसपी शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment