झूठे केस में मामला दर्ज कर जेल भेजने की धमकी व प्रताड़ना से तंग आकर पान की गुमटी चला रहे युवक घर के बाहर आम के पेड़ में लटका हुआ देखकर इलाके में हड़कंप मच गया ।दुर्घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं पुलिस की प्रताड़ना के चलते हुई पान दुकानदार की मौत।
वहीं तय्यब के परवारी जन रविवार को पोस्टमार्टम के बाद तय्यब के शव को हरदोई रोड पर रखकर 3 घण्टों तक हारदोई रोड जाम कर दिया।जिससे हारदोई रोड पर गाड़ियों की लम्बी लम्बी कतारे लग गई।परिजनों ने काकोरी पुलिस पर प्रताड़ित किए जाने व हत्या कर पेड़ से टागने का आरोप लगाकर नामजद तीन लोंगो के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने तीनो आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए नाराज लोगों ने तकरीबन 3 घंटे तक हरदोई रोड को जाम कर दिया। जिससे हारदोई रोड से निकलने वाला आवागमन ठप हो गया । सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुँचे मलिहाबाद सीओ ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया उसके बाद लोग शांत हो गए।
काकोरी के सिकरोरी निवासी तय्यब खान 18 वर्ष पुत्र असरुल हुसैन के मुताबिक पड़ोस के रहने वाले नासिर की बहन अचानक लापता होने के बाद नासिर ने एक सप्ताह पहले तय्यब के खिलाफ बहन को भगाने के आरोप के मामले में काकोरी थाने में मामला दर्ज कराया था।पुलिस ने बिना जाँच पड़ताल किए ही तैयब के खिलाफ मामला दर्ज कर पिछले कई दिनों से तय्यब को काकोरी इस्पेक्टर संजय कुमार पांडे तय्यब को थाने बुलाकर उससे लड़की भागने का आरोप को कबुल करने का दबाव बना रहे थे। इस्पेक्टर की लगातार कड़ाई व मारपीट के साथ पूछताछ करने से परेशान तय्यब अपने परिजनों से कई बार इस बात को बताया भी था। मृतक तैयब के पिता असरुल हुसैन के मुताबिक शनिवार को काकोरी इस्पेक्टर संजय कुमार पांडे ने तय्यब को बुलाकर उसकी जमकर पिटाई की थी।जिसके बाद से तय्यब से कल तक लड़की ढूंढ कर लाने की बात कहीं थी। उसके बाद रविवार को अंधे की चौकी इंचार्ज धीरज ने तय्यब को चौकी पर बुलाकर बैठा लिया। और दबाव बनाते हुए लड़की लाने की बात कहीं काफी मिन्नतों के बाद तय्यब को छोड़ दिया ।उसके बाद रविवार सुबह तय्यब को काकोरी इस्पेक्टर ने फोन कर फिर से थाने पर बुलाया इस्पेक्टर के फोन आने के बाद तैयब डिप्रेशन में आकर घर के 50 कदम दूरी पर आम के पेड़ से लटकर तय्यब अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। आसपास के लोगों और परिजनों ने तैयब को पेड़ से लटका हुआ देखकर पुलिस को घटना की जानकारी दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने हरदोई रोड अंधे की चौकी पर तैयब के शव को रखकर काकोरी ऐसो संजय कुमार पांडे के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए तकरीबन 2 घंटे हरदोई रोड जाम कर दिया जिसमें आवागमन काफी देर तक बाधित रहा। नाराज लोगों ने पड़ोस के रहने वाले नसीम व उनके साले मुजीब मुकीम के खिलाफ व काकोरी इंस्पेक्टर संजय कुमार पांडे पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है साथ ही पड़ोस के नसीम व उसके साले मुजीब मुशीर पर हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने का आरोप लगाते हुए तीनों के खिलाफ परिजनों ने तहरीर देखकर गिरफ्तारी करने के लिए काफी देर तक हंगामा करते रहे। वहीं मृतक तय्यब की माँ अनीसा ने काकोरी स्पेक्टर संजय पांडे को सस्पेंड करने की मांग की है। हंगामे की सूचना पाकर पहुंचे मलिहाबाद सीओ संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर उग्र लोगों को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया है।
No comments:
Post a Comment