सहारनपुर। सीबीएसई बोर्ड 10 वीं के परीक्षा परिणामों में जनपद भर के स्कूलों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन अंक हासिल कर अपने-अपने विद्यालयों का नाम रोशन कर जिले का गौरव बढ़ाया।
एमआर एस मैमोरियल स्कूल गंगोह रोड, सहारनपुर का सीबीएसई कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम 97 प्रतिशत रहा। कालेज का परीक्षा परिणाम देखकर बच्चे खुशी से झूम उठे।
बेहतर अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में अंशु सैनी को 94.8 प्रतिशत, शिवम सैनी 86.2, अंशुल सैनी 82, आदित्य कर्णवाल 77.8, मौ. समीर खान 77.8 व गितिका मित्तल 77.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। उधर सीबीएसई द्वारा घोषित कक्षा 10 वीं के परीक्षा परिणाम में रेनबो स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपनी कार्य क्षमता का उत्तम परिचय दिया। उनका प्रयास सराहनीय रहा। विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती नरगिस मलिक व प्रधानाचार्या श्रीमती डा. किरण पेशिन मिश्री परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नजर आई तथा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। रेनबो स्कूल के जिन शीर्ष बीस विद्यार्थियों ने बेहतरीन अंक प्राप्त किये उनमें वेदांश त्यागी 97.4, तरीशी चावला 97.2, अन्देशिका सिंह 97, मयंक कक्कड 96.4, रिया गर्ग 96.4, अदिती चैहान 96.4, निष्ठा अरोडा 95.8, हरनूर कौर 95.8, ईशिता राय 95.4, मनमहक कौर 94.8, आयुषी जैन 94.6, अर्जुन बाठला 94.4, मितुषी मिडटा 94.2, राशि अरोडा 93.8, स्नेहा अग्रवाल 93.4, मनन गांधी 93.4, उत्कर्ष गुप्ता 93.4, श्रेया चैधरी 93.4, गुरलीन सिंह 93 व तुषार जैन ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
No comments:
Post a Comment