माधौगंज-निःशुल्क यूनीफॉर्म उपभोग प्रमाण 15 जुलाई तक जमा कर दिया जाये-पवन द्विवेदी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 28 May 2018

माधौगंज-निःशुल्क यूनीफॉर्म उपभोग प्रमाण 15 जुलाई तक जमा कर दिया जाये-पवन द्विवेदी

 

माधौगंज हरदोई28 मई। सर्व शिक्षा अभियान के तहत छात्र छात्राओं को निःशुल्क यूनीफार्म उपलब्ध कराने के लिए बी आर सी पर प्रधानध्यापको और इंचार्ज अध्यापको व विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्षो के साथ बी ई ओ ने बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।बीआरसी कार्यालय पर बैठक करते हुएं बी ई ओ पवन द्विवेदी ने कहा कि विद्यालय में पढ़ने वाली समस्त बालिकाओ ,अनुसूचित जाति के बालको एवम गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले बालको को निःशुल्क यूनीफॉर्म उपलब्ध कराने के लिए विद्यालय के प्रबंध समिति के खाते में धन राशि का आवंटन किया जा रहा है। विद्यालय के सभी बच्चो की नाप कराकर अच्छी क्वालिटी का कपड़ा खरीदकर दर्जी से प्रत्येक बच्चे की नाप के अनुसार यूनीफॉर्म की सिलाई कराकर बच्चो को उपलब्ध कराए। उपलब्ध कराई गई निःशुल्क यूनीफॉर्म का उपभोग प्रमाण 15 जुलाई तक अवश्य उपलब्ध कराए उपभोग देने के उपरांत निःशुल्क यूनीफॉर्म की द्वितीय किश्त खातों में स्थानांनतरित की जाएगी। उपभोग ना मिलने पर द्वितीय किश्त स्थानांनतरित नही हो सकेगी। टेंडर या कुटेशन की सूची सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा कराई जाएगी स्वयम सहायता समूह अगर है तो उससे सिलाई कराकर सैम्पल सुरक्षित रखे। बैठक में मनोज कुमार ,राजीव कुमार ,पारसनाथ कनौजिया ,राजकुमार सिंह,रामशरण वर्मा ,दिलीप कुमार ,अजय कुमार सहित उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad