बरेली। बेरोजगार अभ्यार्थियों को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्वेश्य से एक बृहद्व स्तरीय रोजगार मेला मुख्य विकास अधिकारी सत्येद्र कुमार के दिशा निर्देशन में नरायण कन्सन्टेन्सी प्राईवेट लिमिटेड के सहयोग से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, बरेली एवं राजकीय आई0टी0आई0 के द्वारा आज दिनांक 28.05.2018 को राजकीय इन्टर कालेज, राजकीय औद्याोगिक प्रशिक्षण संस्थान, बरेली तथा बरेली कालेज बरेली में आयोजित किया गया जिसमें क्रमशः 570,2980 एवं 1443 कुल 4993 अभ्यार्थियांें ने प्रतिभाग किया जिनमें से नियोजकों द्वारा 862 अभ्यार्थियों का चयन किया गया तथा 550 अभ्यार्थियों को द्वितीय चक्र के साक्षात्कार हेतु शार्टलिस्ट किया गया।उक्त के अतिरिक्त कौशल विकास मिशन के तहत बुलाई गई निम्न कम्पनियों द्वारा 2000 अभ्यार्थियों में से 300 से अधिक अभ्यार्थियों का चयन किया गया बरेली कालेज बरेली में प्लेसमेन्ट सेल प्रभारी डा0 एन0बी0 सिंह एवं प्राक्टोरियल बोर्ड के अन्य सदस्यों द्वारा महत्वपूर्ण योगदान दिया गया।
Post Top Ad
Tuesday, 29 May 2018
रोजगार मेलें में 5 हजार लोगों ने कराया पंजीकरण, 862 को मिली नौकरी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment