नशे के खिलाफ अभियान में 86 मरे, 7000 गिरफ्तार | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 29 May 2018

नशे के खिलाफ अभियान में 86 मरे, 7000 गिरफ्तार

ढाका। बंगलादेश ने नशे के खिलाफ जबरदस्त अभियान छेड़ा हुआ है इस अभियान के दौरान अब तक बंगलादेश पुलिस और नशा तस्करों की झड़पों में 86 संदिग्ध नशा तस्करों को ढेर और 7000 को गिरफ्तार किया गया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बंगलादेश में फिलीपींस की तरह नशे का युद्ध छिड़ने की आशंका के मद्देनजर प्रधानमंत्री शेख हसीना के अनुमोदन के बाद इसी महीने की शुरू में नशे के खिलाफ अभियान की शुुरुआत की गयी। बंगलादेश ने या बा नाम का नशा अपने पैर पसारे हुए है।

म्यांमार के उत्तरपूर्व से बंगलादेश और अन्य पड़ोसी देशों में इसे नशे की तस्करी की जाती है। बंगलादेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी देवदास भट्टाचार्य ने रायटर को कहा, हाल के दिनों नशे के कारोबार में बढ़ोतरी हुई है। हमें नशे के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई के लिए सचेत रहना होगा। नशे के कारोबार का पूरी तरह से सफाये तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी। पुलिस की रैपिड एक्शन बटालियन के निदेशक मुफ्ती महमूद खान ने कहा कि पुलिस और संदिग्ध नशा तस्करों की झड़पों में पुलिस ने अपनी रक्षा करते हुए 86 संदिग्ध नशा तस्करों को ढ़ेर किया है। हमले में अपनी रक्षा करना पुलिस बल का कानूनी अधिकार है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad