
मुंबई। पाकिस्तान के सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सेंसर (CBFC) का कहना है कि फिल्म में कई अभद्र भाषा और आपत्तिजनक बोल्ड डायलॉग का प्रयोग किया गया है। बता दें कि मूवी में सोनम कपूर समेत कई एक्टर्स ने गालियों का प्रयोग किया है। करीना और सोनम कपूर स्टारर मूवी ‘वीरे दि वेडिंग’ 1 जून को रिलीज हो रही है। हालांकि फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में घिरती नजर आ रही है। फिल्म को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया है।
पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड के किसी भी मेंबर ने बैन के फैसले पर आपत्ति नहीं जताई। जब फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स ने फिल्म का कंटेंट देखा तो उन्होंने फिल्म रिलीज के लिए दिया अपना आवेदन भी वापस ले लिया। दूसरी ओर करीना और सोनम फिल्म के बचाव में पहले ही बोल चुकी हैं। उनका कहना है कि फिल्म में वही सब दिखाया गया है जो आज होता है। करीना के मुताबिक लोगों ने ट्रेलर की तारीफ की है क्योंकि फिल्म की भाषा बिल्कुल अलग है।
4 दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है कहानी…
फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ की कहानी चार फ्रेंड्स के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक रोड ट्रिप पर जाते हैं। चारों ही काफी बोल्ड हैं और गाली-गलौच करते हुए खुलकर रिलेशनशिप के बारे में बात करती नजर आती हैं। डायरेक्टर शशांक घोष की इस फिल्म में करीना के साथ सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया का भी अहम रोल है। फिल्म को सोनम की बहन रिया के साथ एकता कपूर, शोभा कपूर और निखिल आडवाणी ने प्रोड्यूस किया है।

No comments:
Post a Comment