दूल्हे को गोली गोली मारकर मौत के घाट उतारने वाला आरोपी गिरफ्तार | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 1 May 2018

दूल्हे को गोली गोली मारकर मौत के घाट उतारने वाला आरोपी गिरफ्तार

लखीमपुर। लखीमपुर खीरी के थाना नीमगांव इलाके के रामपुर गांव में हर्ष फायरिंग में हुई दूल्हे की मौत के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने द्वारचार के समय गोली चलाने वाले युवक रामचंद्र को मय आला कत्ल लाइसेंसी असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस को आरोपी के भागने की सुबह मिली थी। जिसपर पुलिस ने उसे शिवाला तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर उसे जेल भेज दिया। आरोपी ने शुरुआती पूछताछ में धोखे से गोली चलने की बात कबूल की है।

बता दें कि नीमगांव थाने के रामपुर छुतेहरा गांव के रवीन्द्र वर्मा की बेटी रूबी की शादी सीतापुर जिले के महोली कोतवाली इलाके के हाजीपुर गांव के राधेश्याम वर्मा के बेटे सुनील से तय हुई थी। रविवार को बारात आई। गांव की बिटिया की शादी थी तो पूरा गांव तैयारी में पूरे जोशो खरोश से बारात के स्वागत में लगा था। दूल्हे के दोस्त रिश्तेदार बैंड की धुनों पर थिरकने लगे। बारात में आए लोग देखते ही देखते ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग करने लगे। इस दौरान बारात में आए रामचन्द्र की पिस्टल से निकली एक गोली दूल्हे सुनील वर्मा के ही सीने को भेद गई। दूल्हा द्वाराचार चौक पर ही गिर पड़ा।
जब तक लोग समझ पाते दूल्हे की सांसे उखड़ने लगीं। आनन फानन में लोगों ने दूल्हे को उठाकर अस्पताल पहुंचाया पर तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने दूल्हे को मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर नीमगाँव शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि घटना में नामजद तहरीर के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बारात में आए आरोपी रामचन्द्र की लाइसेंसी पिस्टल जब्त कर ली गई है। उसके लाइसेंस निरस्तीकरण की भी कार्रवाई की जायेगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad