माफ‍िया के अरबों डॉलर कुतर गए चूहे… | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 28 May 2018

माफ‍िया के अरबों डॉलर कुतर गए चूहे…

दुनिया के सबसे कुख्यात ड्रग डीलर पाब्लो एस्कोबर की पिछले दिनों कोलंबिया पुलिस ने उसके एक खास गुर्गे ‘पोपाई’ को फिर से गिरफ्तार किया है। एक आम आदमी का अगर 500 रुपये का नोट भी खो जाए तो उसे काफी ज्यादा चिंता होने लग जाती है लेक‍िन एक ऐसा माफ‍िया भी था जिसके अरबों रुपये चूहे बरबाद कर जाते थे इसके बाद भी उसकी दौलत कभी कम नहीं होती थी।

यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में होने वाली ड्रग डीलिंग में पाब्लो एस्कोबर की काफी ज्यादा हिस्सेदारी थी अपने ड्रग्स के धंधे से वह इतना मालामाल हुआ था कि फोर्ब्स ने लगातार 7 सालों तक उसे दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में रखा था। बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाब्लो एस्कोबर अपने ड्रग्स के धंधे से काफी ज्यादा कमाई करता था एक वक्त ऐसा भी था जब वह हर हफ्ते 42 करोड़ डॉलर (करीब 2814 करोड़ रुपये ) कमाता था। पाब्लो के भाई रॉबर्टो एस्कोबर और उसके प्रमुख अकाउंटेंट ने ‘The Accountant’s Story: Inside the violent world of the Medellín cartel’ किताब लिखी है. इसमें उसने अपने भाई की अथाह दौलत के बारे में भी लिखा है।

एस्कोबर अपनी किताब में लिखता है पाब्लो हर महीने अरबों रुपये कमाता था हर साल पूरी कमाई में से 10 फीसदी नकदी बरबाद हो जाती थी क्योंकि अक्सर इन्हें चूहे कुतर कर बरबाद कर देते थेटोरेज इसके अलावा कुछ पर पानी लगने की वजह से भी ये बरबाद हो जाते थे।

रिपोर्ट के मुताबिक पाब्लो के पास इतना अथाह धन था कि उसके पास इसे छुपाने के लिए जगह नहीं बची थी इसके बाद उसने कोलंबिया के फार्म हाउस और अपने गुर्गों के घरों की दिवारों में इसे छुपा दिया। जला दिए 1340 करोड़: द टेलीग्राफ ने पाब्लो के बेटे हुयान पाब्लो एस्कोबर(जिसने अब नाम बदल दिया है) के 2009 में दिए गए एक इंटरव्यू को लेकर एक रिपोर्ट लिखी है इस इंटरव्यू के दौरान पाब्लो के बेटे ने एक वाकिया बताया।

उसने बताया जब हम लोग पुलिस से बचने के लिए भाग रहे थे तो इस दौरान ठंड से बचने का हमारे पास कोई साधन नहीं था इस पर पाब्लो ने 20 लाख डॉलर (13.4 करोड़ रुपये ) के करारे नोट जला दिए। पाब्लो के भाई के मुताबिक वह हर महीने बिलों को एक साथ रखने के लिए रबड़ खरीदता था इसके लिए ही वह हर महीने 2,500 डॉलर (करीब 1.67 लाख रुपये) खर्च करता था।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad