बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिला के सुबेहा थाना क्षेत्र के चौधरी का पुरवा गांव में दीवार गिरने से एक आठ वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई। चीखपुकार सुनकर दौड़े घरवालों के साथ पड़ोसियों ने मासूम को जबतक मलबा हटाकर बाहर निकाला तब तक मासूम की सांसे थम गई थी। परिजन उसे अस्पताल लेकर गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मासूम की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, घटना चौधरी का पुरवा गांव की है। बताया जा रहा है कि राम अवतार का पुत्र शिवम (8) रोज की तरह घर के सामने पड़ोसियों के बच्चों के साथ खेल रहा था। मंगलवार सुबह करीब 8:00 बजे अचानक सामने चार फुट ऊची जर्जर दीवार भरभराकर उसके ऊपर गिर गई। वहां खेल रहे अन्य बच्चों ने शोर मचाया तो घरवाले दौड़े और उसे ईंट हटाकर बाहर निकला। परिजन गंभीर रूप से घायल बच्चे को अस्पताल लेकर जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी सांसे थम गई। शिवम के मौत की खबर सुनकर घर में कोहराम मच गया। राम अवतार ने बताया कि उसके घर में तीन बच्चे थे। जिसमें शिवम सबसे छोटा था। इस घटना से गांव में मातम सा छा गया गया। बताया जा रहा है कि बच्चे के सर से काफी खून निकल जाने से उसकी मौत हो गयी।
No comments:
Post a Comment