लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस भले ही मुठभेड़ों में अपराधियों को मार कर उन्हें गिरफ्तार कर अपनी पीठ थपथपा रही हो लेकिन अपराधियों के भीतर से पुलिस का खौफ समाप्त होता दिख रहा है। ये हम नहीं बल्कि आगरा जिला में हुई घटना इसका जीता जगता उदाहरण है। यहां मालपुरा थाने के भीतर अपराधियों का दुस्साहस देखने को मिला। अपराधियों ने अवैध असलहे से थाने के अंदर ताबड़तोड़ फायरिंग कर युवक को भून दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराधियों ने करीब 6 राउंड फायरिंग की इसमें एक युवक के दोनों पैरों में गोली लगी है। घटना से थाना परिसर में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद पुलिस ने अपराधियों को अपनी हिरासत में ले रखा है। वहीं घायल धर्मवीर को एसएन मेडिकल कॉलेज के लिए भेजा गया है। दिनदहाड़े हुई इस घटना से ग्रामीणों में खासा आक्रोश है। आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर हंगामा काटना शुरू किया तो थाने के बाहर भारी मात्रा में पुलिस और पीएसी बल तैनात किया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
No comments:
Post a Comment