शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिला में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि यहां एक युवक ने नाबालिग दलित छात्रा से बलात्कार का प्रयास किया। छात्रा के विरोध करने पर आरोपी ने उसके कपड़े फाड़ दिए और छत से फेंक दिया। छात्रा के चीखने की आवाज सुनकर पड़ोसी दौड़े तो वह सन्न रह गए। आनन-फानन में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर छात्रा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
घर में अकेला पाकर छात्रा से किया दुस्साहस
जानकारी के मुताबिक, घटना रौजा थाना क्षेत्र के एक गांव में की है। यहां की रहने वाली नाबालिग दलित किशोरी कक्षा 10 की छात्रा है। दलित छात्रा का आरोप है कि मंगलवार को वह अपने घर में अकेली थी। उसकी मां शादी में गई थी। इसी बीच लड़की को घर में अकेला पाकर गांव का दबंग अजीत उसके घर में घुस गया और छात्रा को दबोच लिया। आरोप है कि युवक ने किशोरी के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपी ने छात्रा के कपड़े फाड़ दिए।
इससे पहले भी रेप का प्रयास कर चुका आरोपी
किशोरी ने विरोध करते हुए चीखना शुरू कर दिया तो आरोपी ने जब आरोपी के विरोध में चिल्लाना शुरू किया तो आरोपी अजीत ने छात्रा को छत से धक्का दे दिया। इससे वह नीचे गिरी और घायल हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। आनन फानन में छात्रा को जिला अस्पातल लाया गया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी रोजा ने बताया कि मामला छेड़छाड़ का है, बलात्कार की बात नहीं है। आरोपी इससे पहले भी छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास कर चुका है।
No comments:
Post a Comment