दक्षिण अफ्रीका में कार अगवा करने के मामले में भारतीय मूल की लडक़ी की हत्या… | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 29 May 2018

दक्षिण अफ्रीका में कार अगवा करने के मामले में भारतीय मूल की लडक़ी की हत्या…

जोहानिसबर्ग । दक्षिण अफ्रीका में कार लूटने की घटना के दौरान भारतीय मूल की 9 वर्षीय बच्ची की हुई हत्या के विरोध में डरबन में लोगों ने प्रदर्शन किया। चैट्सवर्थ की चौथी कक्षा की छात्रा लडक़ी सादिया सुखराज अपने पिता के साथ कार से स्कूल जा रही थी। उसी समय 3 सशस्त्र लोगों ने उनका पीछा किया और बच्ची समेत कार लेकर फरार हो गए।

अपहर्ताओं ने लडक़ी के पिता को कार से नीचे धकेल दिया। पीछा किए जाने के दौरान अपहर्ताओं और समुदाय के सदस्यों ने एक-दूसरे पर गोलीबारी की। इस दौरान अपहर्ताओं का कार एक पार्क के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। लडक़ी गोली लगने के कारण गंभीर रूप से घायल मिली और एक अपहर्ता भी मृत मिला। बच्ची को अस्पताल ले जाया गया ,जहां उसकी मौत हो गई।

दूसरे अपहर्ता को पकड़ लिया गया जबकि तीसरा अपहर्ता बच निकलने में सफल रहा। क्वाजुलू – नेटल पुलिस के प्रवक्ता कैप्टन निक्बाइल ग्वाला ने एक अपहर्ता के मारे जाने की पुष्टि की है। इस घटना के बाद समुदाय के 3,000 से अधिक सदस्य चैट्सवर्थ थाना के बाहर एकत्र हुए और तत्काल पुलिस कार्रवाई की मांग की।

चैट्सवर्थ डरबन में एक भारतीय उपनगर है। इस बीच पीडि़ता के परिवार द्वारा कल किए जाने वाले अंतिम संस्कार की तैयारी को लेकर होने वाले प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए पुलिस और समुदाय के नेताओं ने शांति बनाए रखने की अपील की है। लडक़ी की गोली मार कर हत्या किए जाने की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उसे श्रद्धांजलि दी जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad