बुढ़ाना। मेरठ-करनाल हाईवे के भारी वाहनों को कांधला की ओर डायवर्ट करने से इस रूट के सभी गांवों के लोग परेशान हैं। मार्ग खस्ताहाल होने से आए दिन हादसे हो रहे हैं। शामली में बढ़ते जाम के मद्देनजर मेरठ-करनाल हाईवे का हेवी ट्रैफिक बुढ़ाना से कांधला की ओर डायवर्ट किया जा रहा है। इसके चलते क्षेत्र के कांधला मार्ग पर पड़ने वाले गांवों के नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बढ़ते ट्रैफिक के चलते इस मार्ग पर हादसों में भी बढ़ोतरी हुई है।
सिगल रोड होने के कारण दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। जाम के चलते नौकरीपेशा लोग समय से अपने आफिस नहीं पहुंच पाते हैं। शनिवार को इस मार्ग पर बाइक सवार बागपत के असारा निवासी ग्रामीण अलीहसन की ट्रक की चपेट में आकर मौत हो गई थी। इससे दो दिन पूर्व साइकिल सवार एक मजदूर की भी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने प्रशासन से जनहित को ध्यान में रखते हुए इस मार्ग से भारी वाहनों पर रोक लगाकर क्षेत्रवासियों को जाम व परेशानियों से निजात दिलाने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment