मुज़फ्फरनगर। कभी कभी पुलिस के प्रयास से आम जनमानस पर अच्छा असर भी पड़ता है लगभग ८ माह पूर्व गुम हुए बच्चों को थाना पुलिस ने उत्तराखंड से बरामद कर जब उनके परिजनों से मिलवाया तो मानो दोनों बच्चों के परिजनों की ख़ुशी का ठिकाना नही रहा और दोनों बच्चों के परिजन थाना पुलिस को बधाई और दुआएं देते हुए अपने अपने घरों को चले गए ।
जानकारी के अनुसार थाना सिविल लाईन क्षेत्र की जसवंत पुरी और सर्वट से एक साथ दो बच्चे लगभग ८ माह पूर्व गायब हो गए थे जिनकी गुमशुदगी उनके परिजनों ने थाना सिविल लाईन में दर्ज कराई थी । गुम शुदा बच्चों के नाम अर्जुन पाल पुत्र ईश्वर पाल निवासी जसवंत पुरी, तुषार पाल पुत्र जसवीर पाल निवासी सर्वट । जिन्हें थाना सिविल लाईन पुलिस की चैकी साकेत के इंचार्ज तारिक वसीम ने मय हमराहियों के बीते दिन उत्तराखंड के रुड़की क्षेत्र से बरामद कर लिए । जिन्हें बीती देर रात उनके परिजनों को सूचित कर थाने बुलवाकर उन्हें सौंप दिए । गुम हुए दोनों बच्चों से मिल उनके परिजन जहां खुश हो गए वहीं थाना सिविल लाईन प्रभारी डी के त्यागी सहित उनकी पूरी टीम से जुड़े पुलिस कर्मियों को बधाई और दुआएं देते हुए अपने अपने घरों को लोट गए ।
Post Top Ad
Monday, 28 May 2018
परिजनों से मिलाया बच्चों को
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment