फतेहपुर। जनपद के खागा-नौबस्ता बाईपास के पास सोमवार सुबह दिल्ली से वाराणसी जा रही टूरिस्ट बस और मौरंग लदी ट्रैक्टर ट्राली आपस में टकरा गई। इस हादसे में ट्रैक्टर सवार एक मजदूर तथा टूरिस्ट बस मे सवार एक यात्री की मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर और बस चालक सहित चार लोग घायल हो गए। सूचान मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी है। इस दुर्घटना में घायलों को यहां पर खागा, सीएचसी के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह मौरंग लादकर सुल्तानपुर घोष थाने के रामनगर किशोई गांव जा रही ट्रैक्टर ट्राली खागा-नौबस्ता बाईपास चौराहे के पास दिल्ली से बनारस जा रही टूरिस्ट बस से टकरा गई। इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग मद्द के लिए पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरु कराया। लोगों की मद्द से पुलिस ने बस में फंसे लोगो को निकाला। लेकिन तब तक ट्रैक्टर सवार दीपू (22) निवासी ऊंचाहार जिला रायबरेली और टूरिस्ट बस के केबिन में बैठे यात्री देवकुमार (40) निवासी सरधुवा, कर्वी जनपद चित्रकूट की मौत हो गई।
वहीं बस चालक मदनलाल निवासी राजसुंदरी राजस्थान, भूपेंद्र शर्मा निवासी जय बिहार पश्चिमी दिल्ली, प्रशांत पांडेय निवासी गोपीगंज भदोही तथा ट्रैक्टर चालक विपिन कुमार निवासी रामनगर किशोई, सुल्तानपुर घोष घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने खागा सीएचसी में भर्ती कराया। गंभीर चोट के चलते ट्रैक्टर तथा बस चालक को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
पुलिस ने बताया कि बस में सवार करीब एक दर्जन टूरिस्टों को भी मामूली चोटें आई हैं। प्राथमिक इलाज के बाद सभी को घर भेज दिया गया है।
No comments:
Post a Comment