नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में आवारा कुत्तों की कथित रूप से हत्या के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। इस पर एक जून को सुनवाई होगी।जस्टिस एल. नागेश्वर राव और जस्टिस एमएम शांतनागौदर की पीठ के समक्ष पेश याचिका पर तत्काल सुनवाई की मांग की गई है। साथ ही इसमें उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देश देने की मांग की गई है कि वह यह सुनिश्चित करे कि अब वहां और कुत्तों की हत्या न की जाए।
दरअसल, सीतापुर जिले में पिछले सात महीने में 13 बच्चों की मौत हो चुकी है। कहा जा रहा है कि बच्चों पर यह हमले आवारा कुत्तों ने किए हैं। इसके बाद से जिले में आवारा कुत्तों की हत्या की जाने लगी है। याचिका के मुताबिक, जांच में पता चला है कि बच्चों पर हमले किसी जंगली जानवर ने किए हैं न कि आवारा कुत्तों ने।
No comments:
Post a Comment