क्रॉस ओवर सेगमेंट में मर्सिडीज की एंट्री | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 1 May 2018

क्रॉस ओवर सेगमेंट में मर्सिडीज की एंट्री

क्रॉस ओवर सेगमेंट के बढ़ते रुझान और पॉपुलरटी को देखते हुए अब लग्जरी कार कंपनियां भी इस ओर रुख कर चुकी है. सेगमेंट के विस्तारित होने के बाद हाल ही में फोर्ड ने अपनी फ्रीस्टाइल को लॉन्च किया है और अब मर्सिडीज बेंज भी अपनी नई क्रॉसओवर लाने का मन बना चूकि है. खबर है कि-

-मर्सिडीज बेंज की नई क्रॉसओवर एसयूवी कंपनी के MFA प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा
– इसी प्लेटफॉर्म पर नई A-क्लास और B-क्लास को भी बनाया गया है
-मर्सिडीज GLB में पेट्रोल और डीजल इंजन के अलावा प्लग-इन हाइब्रिड का भी विकल्प दिया जा सकता है
-मर्सिडीज GLB को इंटरनेशनल मार्केट में 2019 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है
-इसका प्रोडक्शन इस साल के अंत तक शुरू किया जाएगा
-भारत में भी इसे 2019 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है
-मर्सिडीज की नई क्रॉसओवर एसयूवी का मुकाबला BMW X2 से होगा
– X2 BMW की छठी SUV है और इसमें X1 वाला UKL प्लेटफॉर्म शेयर किया जाएगा
– कंपनी इसको X1 से ज्यादा स्पोर्टी लुक देने जा रही है। BMW X2 लगभग उसी तरह होगी जैसा पेरिस मोटर शो के दौरान कॉन्सेप्ट पेश किया था
– कार के बेस वेरिएंट में फ्रंट-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया जाएगा और फोर-व्हील ड्राइव टॉप वेरिएंट्स में दिया जाएगा.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad