—
वोविनाम नेशनल स्कूल गेम्स, व राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के वितरित हुए प्रमाण-पत्र
शाहजहांपुर। मनीषी ताइक्वांडो वेलफेयर एसोसिएशन, उ.प्र. के द्वारा ए. वी. रिच. इंटर कॉलेज परिसर में आज एक सादे समारोह में मुख्य अतिथि डोरेमोन इंटरनेशनल स्कूल की डायरेक्टर दीपमाला रस्तोगी स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा प्राप्त वोविनाम नेशनल स्कूल गेम्स, व राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के प्रमाण-पत्र वितरित किये। मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि छेड़छाड़, बलात्कार एवं लूटपाट जैसी घटनाएं अक्सर महिलाओं एवं युवतियों के साथ घटित होने के समाचार सुनने को मिलते ही रहते हैं। इनसे बचने का एक ही रास्ता है कि थोड़ी-सी सावधानी और सतर्कता बरती जाए, ताकि समय आने पर आप अपनी सुरक्षा स्वयं कर पाएं। कभी भी यह सोच कर चुप्पी न साधे रहें, कि कुछ बोलने पर लोग आप पर ही फब्तियां कसेंगे। आपके द्वारा उठाया गया एक कदम दूसरों को आपकी मदद के लिए आगे ले आएगा। यह जरूरी नहीं कि हर युवती मार्शल आर्ट में एक्सपर्ट हो।थोड़ी-सी सावधानी, होशियारी एवं साहस से आप अपना बचाव खुद कर सकती है, आप किसी भी चीज को अपना हथियार बना सकती हैं। उन्होंने कहा कि अगर हम मार्शल आर्ट या लड़ाई की कलाएं विधिबद्ध अभ्यास की प्रणाली और बचाव के लिए प्रशिक्षण को देखे तो सभी मार्शल आर्ट्स का एक समान उद्देश्य है खुद की या दूसरों की किसी खतरे से सुरक्षा की जा सके। इस अवसर पर मनीषी ताइक्वांडो वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव डॉ. पुनीत मनीषी ने बताया कि बिना किसी सुविधाओं के बच्चों को प्रशिक्षित कर के राष्ट्रीय ही नही अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओ में प्रतिभाग करवा कर अपने शहर का नाम ऊँचा करने के लिए प्रयासरत है। इस दौरान वोविनाम नेशनल स्कूल गेम्स में ऐशान्या मनीषी, शिवानी शर्मा, जैनब,ने प्रतिभाग के लिए उन को प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया व शौर्य अवस्थी, विशु रस्तोगी, अर्पित, अविरल, मिलिंद शील गौतम, ऋषभ खुराना,धर्मेंद्र वर्मा,को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के प्रमाण-पत्र प्राप्त दिए गए।समारोह में मानशी रोरा,आंकाक्षा मिश्रा, शिवानी शर्मा,कुलदीप तिवारी,सूर्य प्रताप सिंह, शुभ गुप्ता पुनीत भटनागर,अमित गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Post Top Ad
Thursday, 3 May 2018
Home
tarunmitra
खुद की या दूसरों की किसी खतरे से सुरक्षा करना ही मार्शल आर्ट्स का उद्देश्य : दीपमाला
खुद की या दूसरों की किसी खतरे से सुरक्षा करना ही मार्शल आर्ट्स का उद्देश्य : दीपमाला
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment