हरदोई-योगी सरकार में ध्वस्त कानून व्यवस्था और पुलिस का भ्रष्टाचार उजागर-राजीव सिंह  | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 28 May 2018

हरदोई-योगी सरकार में ध्वस्त कानून व्यवस्था और पुलिस का भ्रष्टाचार उजागर-राजीव सिंह 

हरदोई28मई- जनपद हरदोई के थाना  माधौगंज की पुलिस द्वारा पीड़ित खुशीराम के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज किए जाने व जानलेवा हमले करने वालों की गिरफ्तारी न करने के विरोध में कांग्रेस  जिला अध्यक्ष राजीव सिंह लोध के नेतृत्व में धरना स्थल जिला कलेक्ट्रेट हरदोई में सुबह 10 बजे से धरना प्रदर्शन किया और प्रमुख सचिव गृह उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन  जिलाधिकारी हरदोई सौंपा गयाजिला अध्यक्ष कांग्रेस डॉ राजीव सिंह लोध ने कहा कि योगी सरकार में पुलिस निर्दोषों को फंसाने का कार्य कर रही है। लोगों पर फर्जी मुकदमा लगाया जा रहा है ।पुलिस के थाना भ्रष्टाचार और धन उगाही का अड्डा बन गए हैं। आम आदमी न्याय पाने को दर-दर भटक रहा है। पुलिस केवल धन कमाने के साधन ढूंढ रही है ।प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त  हो गई है।शहर अध्यक्ष शशि भूषण शुक्ला ने कहा कि आज प्रदेश के हालत बेहद खराब है आम आदमी भयग्रस्त है गुंडों माफियाओं को संरक्षण मिल रहा है पुलिस की कार्यशैली विवादास्पद हो गई है।एनएसयूआई  जिला अध्यक्ष अमलेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि योगी सरकार में पुलिस का डर दिखाकर जनता को धमकाया जा रहा है। पुलिस आम  जनमानस पर अत्याचार कर रही है। आम आदमी के ऊपर फ़र्ज़ी मुकदमे लगा कर धन उगाही की जा रही है। इसके खिलाफ कांग्रेस जन-जन तक जाएगी और योगी सरकार की भ्रष्ट नीतियों को लोगों तक पहुंचाएगी।अल्पसंख्यक कांग्रेस जिला अध्यक्ष आफताब हैदर ने कहा कि पुलिस द्वारा अल्पसंख्यकों और दलितों का शोषण हो रहा है योगी सरकार बहुमत का अपमान कर रही है जिसका खामियाजा योगी सरकार को भुगतना पड़ेगा।शहर उपाध्यक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि योगी सरकार पुलिस के दम पर समाज को बांटने का काम कर रही है यूपी की पुलिस की कार्यशैली को लेकर पूरे भारतवर्ष में मजाक बनाया जा रहा है।प्रशासन को ज्ञापन देते हुए यह चेतावनी दी गई कि अगर 7 दिनों के अंदर  कार्यवाही नही हुई तो  पीड़ित का पूरा परिवार आमरण अनशन पर बैठेगा, जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रसाशन की होगी।उक्त कार्यक्रम में-ब्लॉक अध्य्क्ष सुरसा अजय शुक्ला , अध्यक्ष बावन विजय दीक्षित, शाहाबाद अध्य्क्ष सशिकान्त  तिवारी, जिला सचिव  अमिलुदीन ,महासचिव अमीर अहमद ,रियाज़ अहमद ,वृन्दावन बिहारी श्रीवास्तव,  राधेश्याम , सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad