बहराइच। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में अचल प्रशिक्षण केन्द्र में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का आयोजन डा0 अनिल कुमार एसीएमओ के नेतृत्व में किया गया। इस साल विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्लूएचओ द्वारा प्रदत्त थीम तम्बाकू ब्रेक हर्ट विषय पर विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एन0सी0डी0 क्लीनिक के नोडल अधिकारी डा0 पारितोष तिवारी ने बताया कि इस वर्ष 2018 को तम्बाकू ह्रदय रोग है। तम्बाकू का उपयोग ह्रदय में कई रोगों के होने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मुख्यता यह देखा गया कि जो लोग तम्बाकू से बने पदार्थो का सेवन करते है। उनमें कोरोनरी ह्रदय रोग स्टोक व परिधीन संवहनी रोग अधिक होता है। तम्बाकू से होने वाले ह्रदय रोग के विषय में लोगो को जागरूक करना व उनसे कैसे बचा जा सकता है इसकी जानकारी देते हुए डा0 तिवारी ने बताया कि कैसर मधुमेह उच्चरक्त चाप सीवीडी स्ट्रोक तथा तम्बाकू से होने वाले गैर संचारी रोग के उपचार हेतु जिला अस्पताल के कमरा नम्बर 9 एनसीडी क्लीनिक संचालित है। इसमें उपरोक्त बिमारियों से ग्रसित मरीज आकर अपना उपचार करा सकते हैं। गोष्ठी मे मानसिक स्वास्थ्य के मोहित चन्द्रा ने बताया कि परिवार में माता पिता व बडो को घर में बच्चों के साथ अच्छा व्यवहार रखना चाहिए अपने बच्चों में नशे की लत को पाये जाने पर प्यार से समझाना चाहिए एवं इससे पडने वाले दुस्प्रभावों के बारे में अपने बच्चों को जानकारी देनी चाहिए। गोष्ठी में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम एनपीसीडीसीएस की टीम व अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहें। गोष्ठी के उपरान्त एक जुट होकर मानव श्रंखला बनाते हुए सभी लोगों ने तम्बाकू के दुस्प्रभावों के प्रति लोगों को जनजागरूकता फैलाने का संकल्प लिया तथा हस्ताक्षर अभियान का भी आयोजन किया। कार्यक्रम में एनसीडी सेल के विवेक श्रीवास्तव मोहम्मद हारून फहीम अहमद मानसिक कार्यक्रम के मुकेश हंस सीमा कुमारी मोहित चन्द्रा राज कुमार महतो उमेश सुमित कुमार भारद्वाज एनसीडी क्लिनिक के डॉ रियाजुल हक (फ़िज़ियोथेरेपिस्ट) पुनीत शर्मा संतोष सिंह मोहम्मद अहमद बृज प्रकाश प्रवीन कुमार संजय प्रजापत आदि स्वास्थ्य कर्मियों ने गोष्ठी को सफल बनाने के लिए विशेष योगदान दिया।
Post Top Ad
Thursday, 31 May 2018
तम्बाकू का अंजाम, मौत का पैगाम: डॉ तिवारी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment