नई दिल्ली। सीबीएसई ने आज 10वीं के नतीजे जारी कर दिए है। नतीजे देखने के लिए आप www.cbseresults.nic.in, www.cbse.nic.in and www.results.nic.in इन वेबसाइट पर जा सकते है। इस बार 10वीं की परिक्षा में 4 विद्यार्थियों ने टॉप किया है। इन चारों ने 500 में से 499 अंक प्राप्त किए है।
गुरुग्राम में दयानंद पब्लिक स्कूल से प्रखार मित्तल, बिजनौर में आरके पब्लिक स्कूल से रिमझिम अग्रवाल, शामली में स्कोटिश इंटरनेशनल स्कूल से नंदिनि गर्ग और कोच्ची में भवन विद्यालय से श्रीलक्ष्मी ने 499 अंक प्राप्त कर अपने स्कूल और माता-पिता का नाम रौशन कर दिया है। इस बार दसवीं की परीक्षा में 85.32 प्रतिशत लड़के पास हुए जबकि 88.67 प्रतिशत लड़कियां पास हुईं और इस तरह लड़कों की तुलना में 3.35 प्रतिशत लड़कियां अधिक पास हुईं। बता दें कि इस साल सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में 16 लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हुए थे।
गौरतलब है कि सीबीएसई ने 12वीं का रिजल्ट 26 मई को जारी किया गया था। जिसमें 83.01 फीसदी छात्र पास हुए। इस साल सीबीएसई 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाओं में 28 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे। 10वीं कक्षा की परीक्षा के लिए कुल 16,38,428 छात्र शामिल हुए थे। 12वीं की परीक्षा में 11,86,306 छात्र शामिल हुए थे। वहीं इस बार सीबी 8 ट्रांसजेंडर छात्र भी शामिल हुए थे। जिसमें से 6 ट्रांसजेंडर 10वीं कक्षा के थे।
No comments:
Post a Comment