बच्चों के लिए बनाएं Paneer Schezwan Frankie | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 4 May 2018

बच्चों के लिए बनाएं Paneer Schezwan Frankie

अगर आप बच्चे के लंच बॉक्स के लिए कुछ स्पैशल तैयार करना चाहती है तो उन्हें टिफिन में पनीर शेजवान फ्रैंकी बना कर दें। यह उसे और उसके फैंड्स सभी को बहुत पसंद आएगा। जिसे खाकर सभी आपकी तारीफ करेंगे। आइए जानिए इसे बनाने की विधि।

सामग्री
तेल- 1 टेबलस्पून
लहसुन- 1 टेबलस्पून
शेजवान सॉस- 2 टेबलस्पून
लाल मिर्च सॉस- 1 टेबलस्पून
केचप- 2 टेबलस्पून
पनीर- 1 9 0 ग्राम
नमक- 1/2 टीस्पून
काली मिर्च- 1/4 टीस्पून
हरा प्याज- 2 टेबलस्पून
मैदा- 180 ग्राम
नमक- 1/2 टीस्पून
बेकिंग पाउडर- 1 टीस्पून
पानी- 300 मि.ली.
तेल- ब्रश करने के लिए
चाट मसाला- स्वाद के लिए
प्याज- स्वाद के लिए
मोजरेला चीज- स्वाद के लिए

विधि
1. पैन में 1 टेबलस्पून तेल गर्म करके 1 टेबलस्पून लहसुन डालें और 2-3 मिनट तक भूनें।
2. अब 2 टेबलस्पून शेजवान सॉस, 1 टेबलस्पून लाल मिर्च सॉस, 2 टेबलस्पून केचप डालें और हिलाएं।
3. फिर 190 ग्राम पनीर अच्छी तरह मिलाएं और 3 से 5 मिनट तक पकाएं।
4. अब 1/2 टीस्पून नमक, 1/4 टीस्पून काली मिर्च, 2 टेबलस्पून हरा प्याज मिक्स करें।
5. फिर इसे सेंक से हटा कर एक तरफ रख दें।
6. बाऊल में 180 ग्राम मैदा, 1/2 टीस्पून नमक, 1 टीस्पून बेकिंग पाउडर, 300 मि.ली. पानी डाल कर अच्छी तरह से मिला कर गाढ़ा घोल तैयार कर लें।
7. तवे पर कुछ बैटर डालें और फैला कर 2-3 मिनट तक सेंके। फिर इसके ऊपर तेल फैलाएं।
8. फिर इसे पलटे और दूसरी तरफ भी तेल फैला कर इसे 2-3 मिनट तक सेंके।
9. इसे दोेनों तरफ से सुनहरी भूरा होने तक पकाएं।
10. अब इसे बोर्ड पर रख कर इसके ऊपर कुछ चाट मसाला छिड़कें।
11. इसके बाद प्याज और पनीर मिश्रण डालें।
12. फिर मोजरेला चीज छिड़कें और कस कर रोल करके एल्यूमीनियम पेपर में लपेटें।
13. पनीर शेजवान फ्रैंकी तैयार है। अब इसे सर्व करेें।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad