फतेहपुर। अखिल भारत हिन्दू महासभा की बैठक मे संगठन मजबूती एवं अतिक्रमण और जाम की समस्या पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर निर्णय लिया गया कि 13 जून को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
शुक्रवार को आईटीआई रोड़ स्थित कैम्प कार्यालय मे अखिल भारत हिन्दू महासभा की मासिक बैठक प्रदेश महामंत्री मनोज त्रिवेदी की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुयी बैठक मे संगठन मजबूती, हिन्दुत्व कार्याकर्ताओं की सक्रियता पर चर्चा की गयी। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री मनोज त्रिवेदी ने कहा कि इन दिनों शहर मे चारों तरफ अतिक्रमण व जाम की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। समस्या के समाधान के लिए महासभा 13 जून को धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर समस्या के निस्तारण की मांग करेगें। साथ ही कार्यकर्ताओं से कहा कि संगठन मजबूती के साथ हिन्दुत्व को मजबूत बनाने के लिए अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने का काम करें। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रामगोपाल शुक्ला, स्वामी रामाश्रय यार, करण सिंह पटेल, मुन्ना, सुमन सिंह, प्रकाश मिश्रा, अतुल दीक्षित, बबलू मिश्रा, नीलम पुरवार, वर्षा अग्निहोत्री आदि मौजूद रहे।
Post Top Ad
Friday, 1 June 2018
हिन्दू महासभा 13 जून को अतिक्रमण को लेकर करेगी प्रदर्शन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment