शाहजहांपुर। करीब दो माह पूर्व थाना सदर बाजार क्षेत्र में स्थित जिला कारागार से सदर हवालात न्यायालय में अभियोग की सुनवाई के लिए हत्या का आरोपी थाना कोतवाली क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी निवासी सुरेंद्र सक्सेना पुत्र बसंतलाल आया। जोकि हेड कांस्टेबल भगवान दास एवं कांस्टेबल जितेंद्र कुमार की अभिरक्षा में कचहरी परिसर से फरार हो गया। जिस पर पुलिस ने 6 अप्रैल 2018 को मुअसं. 348/18 धारा 223/224/120 बी थाना सदर बाजार में पंजीकृत कर तलाश में जुट गई थी। जिस पर कई मुकदमें थाना सदर बाजार व कोतवाली में पंजीकुत हैं। रविवार को मुखबिर की सूचना पर सदर पुलिस ने माल गोदाम रोड पर सूर्या होटल के पास से पुलिस अभिरक्षा से फरार अभियुक्त सुरेंद्र कुमार सक्सेना को 315 बोर के तमंचे व कारतूस सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में सदर बाजार के प्रभारी निरीक्षक डीसी शर्मा के साथ बहादुरगंज चैकी प्रभारी रोहित कुमार, कांस्टेबल अजय कुमार, कांस्टेबल अंकित चैहान, कांस्टेबल अनु मिश्रा आदि मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर ने पुलिस अभिरक्षा से फरार अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के सराहनीय कार्य के लिए 25000 नगद इनाम की घोषणा की है।
Post Top Ad
Sunday, 3 June 2018
पुलिस अभिरक्षा से फरार 25000 का इनामी बदमाश तमंचे सहित गिरफ्तार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment