
रांची. रांची हाईकोर्ट ने चारा घोटालों में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की प्रोविजनल बेल को और छह हफ्ते के लिए बढ़ा दिया। इससे पहले कोर्ट ने उन्हें इलाज के लिए 11 मई को छह हफ्ते की जमानत दी थी, जो 22 जून को खत्म हो गई। उस दिन सुनवाई के दौरान कोर्ट ने 29 जनवरी को फैसला सुनाने की बात कही थी। आज सुनवाई के दौरान वकीलों ने लालू प्रसाद की बीमारियों का हवाला दिया। जमानत के लिए दाखिल अपील में कहा गया कि वे प्लेटलेट्स की कमी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, हृदय, किडनी और डिप्रेशन समेत कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। उनका इलाज मुंबई में चल रहा है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें आगे पढ़ें
No comments:
Post a Comment