भारत लॉज में चल रहा था सेक्स रैकेट, तीन कॉलगर्ल समेत 8 गिरफ्तार | Alienture हिन्दी

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 17 June 2018

भारत लॉज में चल रहा था सेक्स रैकेट, तीन कॉलगर्ल समेत 8 गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिला के पलिया कस्बे में एक लॉज में पिछले काफी दिनों से चल रहे हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने लॉज से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान बरामद की है, जिसे देख पुलिस की भी आंखे फटी रह गईं। छापेमारी की सूचना पर आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा। लॉज में पुलिस पहुंचने की सूचना मिलते ही वहां भगदड़ मच गई। छापेमारी के दौरान 3 युवक और 3 युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिली है। इनमें से कुछ ने तो कपड़े पहन लिए कुछ ऐसे ही भाग खड़े हुए। पुलिस को लॉज के कमरों से भारी मात्रा में अपत्तिजनक सामग्री, साहित्य और कंडोम के पैकेट भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने लॉज के मैनेजर और एक दलाल को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 3 युवतियों सहित कुल 8 लोगों को हिरासत में लिया और थाने लेकर गई। इनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।

होटल में मिली भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री
जानकारी के मुताबिक, मामला पलिया कोतवाली क्षेत्र का है। यहां पुलिस ने सेक्स रैकेट चलने की सूचना पर भारत लॉज में दोपहर करीब 3:00 बजे महिला पुलिसकर्मियों के साथ छापा मारा। लॉज में छापेमारी से भगदड़ मच गई। पुलिस ने होटल के कमरों की तलाशी ली तो तीन युवक तीन महिलाओं के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिले। पुलिस ने इन 6 लोगों के अलावा होटल के मैनेजर सहित एक अन्य युवक को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस को मौके से भारी मात्रा में अपत्तिजनक सामग्री, साहित्य और कंडोम के पैकेट सहित मदिरा की बोतलें भी बरामद हुई हैं।

होटल मैनेजर सहित ये 8 गिरफ्तार
पूछताछ में पकड़े गए लोगों की पहचान लॉज मैनेजर अजय पाल निवासी पीलीभीत, मोहित कुमार कश्यप निवासी त्रिलोकपुर पलिया (नेपाल की लड़कियों का दलाल भी है), सैफ अली निवासी निंघासन, राजेश सिंह निवासी भीरा, प्रदीप गर्ग निवासी पलिया इसके अलावा तिकुनिया की रहने वाली जुलेखा (22), पुष्पा देवी (25), अनीता (35) निवासी भीरा के रूप में हुई है। अनीता और पुष्पा शादीशुदा हैं, लेकिन परिवार चलाने के लिए अपना जिस्म बेचकर पैसे कमाती हैं।

एक आरोपी मादक पदार्थ की तस्करी में जा चुका जेल
थाना प्रभारी पलिया प्रदीप शुक्ला ने बताया कि पकड़े गए सभी अभियुक्तों के खिलाफ देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार किया गया प्रदीप गर्ग इससे पहले मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में नेपाल से जेल जा चुका है जो पिछले माह मच में ही छूटा है। फिलहाल पुलिस के इस खुलासे के बाद आसपास के होटलों में दहशत का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने पुलिस के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad