
— गायब किशोरी के परिजन और आरोपी दोनो ही एक दूसरे पर किशोरी की हत्या कर शव गायब करने का लगा रहे आरोप
मिर्जापुर(शाहजहांपुर)। महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों के प्रति पुलिस का रबैया टालमटोलन वाला बना हुआ है। यही कारण है कि कटरी इलाके मे महिलाओं के साथ अपराध बढ रहे हैं। रामगंगा एवं बहगुल नदियों के बीच बसे एक गांव की किशोरी को गांव का ही एक युवक कई दिन पूर्व भगा ले गया था। किशोरी के परिजन रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए कई दिन से थाने के चक्कर लगा रहे हैं। किंतु उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पा रही है। किशोरी के पिता ने बताया कि परिवार का ही एक युवक उसकी बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। आरोप है कि मामला खुल जाने के भय से आरोपी के परिवार ने किशोरी की हत्या कर शव गायब कर दिया है। जबकि आरोपी पक्ष भी थाने आया है। आरोपी पक्ष का कहना है कि किशोरी के पिता और भाईयों ने बदनामी के डर से अपनी बेटी की हत्या कर शव गायब कर दिया है। अब सबाल है कि गायब किशोरी के परिजन और आरोपी दोनो ही एक दूसरे पर किशोरी की हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगा रहे हैं। फिर भी पुलिस इतने गंभीर मामले मे टालमटोल की स्थिति अपना रही है। पुलिस गायब किशोरी को बरामद कर आरोपियों को गिरफतार करने के बजाय थाने मे मामला निबटाने के प्रयास मे हैं। पुलिस का कहना है कि मामला एक ही परिवार का है। यदि दोनो पक्षो की आपसी सहमति से मामला निबट जाने से आगे का विवाद खत्म हो जायेगा।
Post Top Ad
Saturday, 30 June 2018
कटरी मे महिलाओं के प्रति अपराध बढे,पुलिस टालमटोल की नीति मे
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment