मौके से नामचीन ब्रान्डों की कंपनियों की 15सौ बोरी सीमेंट बरामद

पारा के सदरौना मुजफ्फरखेड़ा में पिछले कुछ दिनों से नकली सीमेंट बनानें की फैक्ट्री चल रही थी। मुखबिर की सूचना पर पारा पुलिस ने बीती रात छापा मारकर नकली सीमेंट की बोरियां व सामान बरामद किया।
मुजफ्फरखेड़ा गाँव के सदरौना निवासी जमाल के मुर्ग़ी गोदाम पर उन्नाव हसनगंज खपरा निवासी शफीक ने किराए पर लेकर नकली सीमेंट बनानें का गोरखधंधा पिछले कुछ दिनों से कर रहा था। बीती देर रात मुखबिर की सूचना पर इंस्पेक्टर पारा अखिलेश चंद्र पाण्डेय व उपजिलाधिकारी सरोजनीनगर के निर्देश पर नायब तहसीलदार सरोजनीनगर आर आर रमन ने छापा मारकर मौके से एसीसी, माईसेम, प्रिज्म, डायमण्ड, रिलायंस सहित नामचीन ब्रान्डों के कम्पनियों की 15 सौ सीमेंट की नक़ली बोरियां व छन्नी, कीप व खाली बोरियां बरामद की और फैक्ट्री संचालक शफीक को मौके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर पारा अखिलेश चंद्र पाण्डेय के मुताबिक अवैध सीमेंट फैक्ट्री संचालक शफीक गोदामों से कटी फटी सीमेंट की बोरियां दो सौ रूपए में खरीदता था ।और उसे पीसवा छनवाकर ब्रान्डेड कम्पनी की नई बोरियां कानपुर व अन्य जगहों पर टाइल्स बनाने वाली कंपनियों को सप्लाई किया जाता व बाक़ी सीमेंट की बोरियों को भरवाकर बाजार में 285 रूपए में बेचता था।
वहीं सहान इंटर प्राइजेज के मुंशी ने बताया कि तीन तथा कथित पत्रकारों ने हमसे मारपीट की और हमारी जेब से 72 हजार रुपये छीन कर भाग गये वहीँ पर थाना प्रभारी अखिलेश चंद पाण्डे ने बताया पीड़ित की तहरीर पर जांच कर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।

No comments:
Post a Comment