हापुड जिला कार्यालय पर सपा की मासिक मिटिंग हुई | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 2 June 2018

हापुड जिला कार्यालय पर सपा की मासिक मिटिंग हुई

हापुड। समाजवादी पार्टी मे भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा सदस्यता ग्रहण करने की शुरूआत हापुड सपा जिला कार्यालय से हुई !सपा जिला कार्यालय हापुड की मासिक सभा जिला अध्यक्ष सुबोध नागर की अध्यक्षता मे समपन्न हुई ! जिसमें बूथ कमैटी बनाने पर जोर दिया गया तथा कार्यकर्ताओं से बूथ कमैटी को मजबूत करने की अपील की गयी ! भाजपा की कथनी करनी मे अंतर होने के कारण भाजपा का युवा कार्यकर्ता भाजपा की दोगली नीति व रीति से परिचित हो चुका है ! और भाजपा से मोहभंग हो गया है जिसकी शुरूआत हापुड से जिला अध्यक्ष सुबोध नागर जी के नेतृत्व मे भाजपा के युवा छात्र नेता नितिन त्यागी ने अपनी टीम के साथ सदस्यता ग्रहण करके की है ! पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमन्त्रि भूषण त्यागी व पूर्व जिला अध्यक्ष नरेन्द्र सिसौदिया ने संयुक्त रूप से कहा कि भाजपा न् हमेशा साम्प्रदायिकता व धर्म व जातिपांति की राजनीति करती है जिसको जनता भंलीभंाति जान चुकी है ! और जनता अब भाजपा के बहकावे आने वाली नही हैं !

सभा का संचालन करते हुये जिला प्रवक्ता पुरूषोत्तम वर्मा एडवोकेट ने कहा कि सपा की कथनी व करनी मे अन्तर नही है ! तथा भाजपा ने अपनी घोषणा पत्र के वायदों पर अम्ल नही किया है ! जबकि पूर्व मुख्यमन्त्रि अखिलेश यादव जी ने घोषणा पत्र के वायदो को अल्प अवधि मे पूर्ण करके नयी योजनायें लागू की ! जिसको आज जनता याद कर रही है तथा भाजपा के ४ साल जनता का हाल बेहाल ! तथा कार्यकर्ताओ से जिनकी वोट नही बनी है १ जून से ३० जून तक बनवाने का काम करें तथा यदि मतदान स्थल परिवर्तन के लिये कार्यवाही कर सकते हैं ! इस अवसर पर नरेन्द्र सिसौदिया , चौधरी दर्शन सिंह ,संजय गर्ग , पुरूषोत्तम वर्मा ,लईक अहमद ,अरूण तोमर ,आरिफ ,नाजिम , कुलदीप ,मोहित नागर ! सदस्यता ग्रहण करने वालों मे नितिन त्यागी , तरूण , शिवम ,आरजू ,अभिषेक ,राहुल शर्मा ,हनी आदि ने सदस्यता ग्रहण की।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad