उन्नाव। पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार के निर्देश पर जनपद के अलग अलग थानो में पिछले कई वर्षो से धूल फांक रहे लावारिस दो पहिया वाहनो को आपरेशन मिलान चलाकर लावारिस वाहनो के इजंन नम्बर,चेचिस नम्बर के माध्यम से वाहन स्वामियों को चिन्हित कर उनके सुपुर्दगी में दिया गया तो वाहन स्वामियों के चेहरे खिल उठे।जनपद के सभी थानाक्षेत्रों से लगभग 25वाहनो का सत्यापन किया गया और उनके वाहन स्वामियों को बुलाकर वाहन उन्हे हस्तगत किया गया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार ने आपरेशन मिलान को लेकर प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारो से वार्ता करते हुए बताया कि जनपद के थानो पर काफी सख्यां में वाहन खडे रहे है।वाहन स्वामियों को पता नही रहता है कि उनका वाहन कहां है।असली वाहन स्वामी का पता लगाकर उसका वाहन उसके सुपुर्दगी में करने के लिए गाडी का चेचिस नम्बर,रजिस्टेªशन नम्बर व इंजन नम्बर निकाल कर वाहन स्वामी के निवास स्थान का पता लगाकर वाहन को उनके सपुर्द किया जाना ही आपरेशन मिलान है।उन्होने बताया कि कई वाहन उसी थाने में खडे है जिस थाने में एफ0आई0आर0 व गुमसुदगी दर्ज है लेकिन न तो थाने के विवेचक को उस वाहन के बारे में जानाकरी है और न ही वाहन स्वामी को पता है कि उसका वाहन जनपद के किस थाने में है।एसपी ने बताया सही वाहन स्वामी को खोज कर वाहन को हस्तगत कर देना ही आपरेशन मिलान है।आपरेशन मिलान के शुभारम्भ के प्रथन दिवस पर 25वाहनो का मिलान कर असली वाहन स्वामी को उसका वाहन सौंपा गया है और अभी 136वाहन एैसे है जिनका मिलान करना बाकी रह गएं हैं जिसके लिए आग की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। आपरेशन मिलान के इस अवसर क्षेत्राधिकारी नगर स्वतंत्र कुमार सिंह, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक भावनाथ चैधरी,कम्प्यूटर आपरेटर विजित श्रीवास्तव डीसीआरबी,कम्प्यूटर आपरेटर अनुज कुमार सिंह मीडिया सेल,महिला आरक्षी रचना चहर पी0आर0ओ0 सेल उन्नाव सहित कोतवाली के निरीक्षक व उप निरक्षक मौजूद रहें।
Post Top Ad
Sunday, 3 June 2018
लावारिस वाहन के निस्तारण लिए चलाया गया आपरेश्न मिलान
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment