ऐन वक्त पर प्रशासन ने निरस्त किया सपाना का कार्यक्रम | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 29 June 2018

ऐन वक्त पर प्रशासन ने निरस्त किया सपाना का कार्यक्रम

मथुरा। ऐन वक्त पर शुक्रवार को प्रशासन सपना चौधरी के कार्यक्रम की अनुमति निरस्त कर दी। इसके पीछे सीओ रिफाइनरी और एसओ हाईवे थाना की रिपोर्ट को आधार बनाया गया । दूसरी ओर आयोजकों ने कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था में लगने वाले पुलिसकिर्मयों का पैसा भी जमा नहीं किया था। जबकि कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश 1000 और 500 रुपये की टिकट से दिया जा रहा था। हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी का कार्यक्रम मथुरा में आयोजित करने वाली कंपनी शुभ मंगलम इंवेंट्स बुरी तरह फंस गई है। प्रशासन की अनुमति के बिना ही सपना चौधरी के डांस शो का प्रचार प्रसार कर टिकट बेचे गए। शुक्रवार को जब ये बात प्रशासन के संज्ञान में आयी तो पुलिस ने आयोजन स्थल बैकुंठ रिसोर्ट से सभी सामान हटवा दिया। इधर जिन लोगों ने शो के टिकट खरीदे वो खुद को ठगा सा महसूस कर रहे थे। आयोजकोंं ने अपने मोबाइल स्विच आॅफ कर लिए ऐसे में इवेंट कंपनी के प्रति लोगों में आक्रोश पनप रहा है। एसडीएम सदर क्रांति शेखर सिंह ने प्रशसानिक अनुमति न होने की पुष्टि की है।


बनवारी लाल प्रोपराइटर शुभमंगल ईवेंट एण्ड इंटरटेनमेंट निवासी नैनाना ब्राह्मण पोस्ट नैनाना जाट आगरा ने 25 जून को दिये गये प्रार्थना पत्र पर प्रतिबंधों के साथ अनुमति दी गई थी। जिसके आधार पर शुक्रवार को शाम पांच बजे से रात दस बजे तक मंडी समिति के पास सौंख रोड़ स्थित बैकुंड रिसोर्ट पर सपना का कार्यक्रम होना था। लेकिन प्रभारी निरीक्षक थाना हाईवे था सीओ रिफाइनरी की ओर से दी गई रिपोर्ट में कार्यक्रम में अश्लीलीता होने की संभावना जताई गई। सपना के उन कार्यक्रमों का भी जिक्र किया गया जिनमें पुलिस को हालात सम्हालने के लिए लाठी चार्ज कना पड़ा था। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि लोगों में चर्चा है कि 500 और 1000 रुपये के टिकट बेचे जा रहे हैं जिससे कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है। इस आख्या के आधार पर एसडीएम की ओर से कार्यक्रम की अनुमति निस्त कर दी गई।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad