विप चुनाव : शिवसेना ने बीजेपी को पछाड़ा, डावखरे ने बचाई बीजेपी की लाज | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 29 June 2018

विप चुनाव : शिवसेना ने बीजेपी को पछाड़ा, डावखरे ने बचाई बीजेपी की लाज


मुंबई- विधान परिषद की स्नातक व शिक्षक की 4 सीटों पर हुए चुनाव में शिवसेना ने बीजेपी को पछाड़ते हुए 2 सीट पर जीत हासिल की है. मुंबई स्नातक सीट से शिवसेना के विजय पोतनिस ने बीजेपी के अमित कुमार मेहता को 11, 611 मतों के अंतर से पराजित कर दिया. पोतनीस को 19,403 मत प्राप्त हुए, जबकि मेहता को 7,792 मतों से संतोष करना पड़ा. नाशिक शिक्षक सीट पर शिवसेना समर्थित किशोर दराडे ने बीजेपी के अनिकेत पाटिल को हराया. दराडे को कुल 16,886 मत मिले, जबकि पाटिल के खाते में 10,970 वोट आए.

कोंकण स्नातक सीट पर हुई कड़ी टक्कर में बीजेपी उम्मीदवार निरंजन डावखरे ने शिवसेना के संजय मोरे को पराजित कर पार्टी की लाज बचा ली. डावखरे को 29,035 वोट मिले, जबकि शिवसेना के मोरे को 23,357 मतों से संतोष करना पड़ा. डावखरे हाल ही में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी छोड़ कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. इस सीट से राकां के नजीब मुल्ला 14,626 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. मुंबई शिक्षक सीट पर भी शिवसेना को हार का सामना करना पड़ा है. इस सीट से लोक भारती पार्टी के कपिल पाटिल ने शिवसेना के शिवाजी शेडगे को पराजित किया . कपिल को 4,050 मत मिले, जबकि शेडगे को 1,736 वोट मिले. बीजेपी के अनिल देशमुख को 1,124 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहें. पाटिल को कांग्रेस व राकां का समर्थन प्राप्त था. शिवसेना व बीजेपी के लिए यह चुनाव वर्चस्व की लड़ाई बन गई थी. भले ही शिवसेना दो सीट जीतने में कामयाब रही हो , लेकिन उन्होंने अपने इस प्रदर्शन से बीजेपी पर बढ़त बना ली है. इन सीटों के लिए 25 जून को वोटिंग हुई थी.

विजयी उम्मीदवार

मुंबई शिक्षक सीट- कपिल पाटिल ( लोक भारती)

मुंबई स्नातक सीट – विलास पोतनिस ( शिवसेना )

नाशिक शिक्षक सीट – किशोर दराडे ( शिवसेना )

कोंकण स्नातक सीट – निरंजन डावखरे ( बीजेपी )

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad