भारी बारिश की वजह से अमरनाथ यात्रा रूकी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 30 June 2018

भारी बारिश की वजह से अमरनाथ यात्रा रूकी

जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ दिन से लगातार हुई बरसात की वजह से अमरनाथ यात्रा पर बुरा असर पड़ा है। भारी बारिश की वजह से यात्रा पर ब्रेक लग गया है। यात्री जहां-तहां फंसे हैं। भारी बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से कुछ जगहों पर अमरनाथ यात्रा के रूट बहने की खबर है।

शुक्रवार को बालटाल और पहलगाम बेस कैंपों पर ही श्रद्धालुओं को रोक दिया गया था और अब जम्मू से जत्थे की रवानगी भी नहीं होगी। दो दिनों से हो रही बारिश में पवित्र गुफा के रास्ते बह गए हैं।

कई जगहों पर रास्ता कीचड़ से भर गया। सेना लगातार श्रद्धालुओं की मदद में लगी है, लेकिन तेज बारिश की वजह से रास्ते की मरम्‍मत में भी दिकक्तें आ रही हैं।

यात्रा के बीच में रूक जाने की वजह से बालटाल बेसकैंप में काफी यात्री फंसे हुए हैं। अमरनाथ गुफा यहां से 8 -9 किमी दूर है।

शुक्रवार को जब बारिश के बीच यात्रा जारी थी, तो भी श्रद्धालुओं को खराब मौसम से जूझना पड़ रहा था। यात्र‍ियों ने डोमेल से अपनी अमरनाथ यात्रा की शुरुआत की थी। पूरे रास्ते पर पत्थरों की भरमार थी। बरसात ने हालात और भी मुश्किल किये हुए थे, हालांकि लोगों की आस्‍था में अब भी कमी नहीं आई है।

गहरी-गहरी खाइयां, पथरीले रास्ते, बरसात और कीचड़…ये सब बाबा बर्फानी के श्रद्धालुओं की भक्ति के आगे फेल हो रहे थे, लेकिन श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए यात्रा पर ब्रेक लगाने की घोषणा की गई।

अमरनाथ यात्रा की चढ़ाई के दौरान यात्रियों की सुरक्षा के लिए जगह-जगह सेना के जवान तैनात है। रास्ते में बीएसएफ का एक मेडिकल कैंप भी है, जहां मौसम की मार से परेशान तीर्थयात्रियों को हर संभव इलाज और दवाइयां दी जा रही है।

इसके अलावा कश्‍मीर में कई नद‍ियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं। भारी बार‍िश से झेलम आ‍दि नद‍ियों में काफी पानी भर गया है। कई इलाकों में बाढ़ की चेतावनी जारी कर दी गई है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 2-3 दिन तक जम्‍मू कश्‍मीर के अध‍िकतर इलाकों में भारी बारिश जारी रह सकती है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad