चार्जिंग गोदाम पर मांस रेड के छापे से मचा हड़कंप | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 29 June 2018

चार्जिंग गोदाम पर मांस रेड के छापे से मचा हड़कंप

मेरठ। आशुतोष निरंजन प्रबन्ध निदेशक, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम मेरठ, के निर्देशन में मजीद नगर, लिसाड़ी गेट मेरठ में बड़े पैमाने पर मॉस रेड अभियान चलाया गया। अभियान में ऐसी बिजली चोरी पकड़ी गई जिसमें ई रिक्शा चार्ज करते पाए गए।
भागवत यादव, मुख्य अभियन्ता, मेरठ क्षेत्र मेरठ, ए0के0 पाण्डे, अपर पुलिस अधीक्षक, संजीव राणा, अधीक्षण अभियन्ता, महेश चन्द्र अधिशासी अभियन्ता, मनीष गुप्ता, अधिशासी अभियन्ता, संजय शर्मा, अधिशासी अभियन्ता एवं डिस्काम के पांच प्रवर्तन दल के साथ भारी संख्या में क्षेत्रीय पुलिस बल के साथ विद्युत चोरी रोको सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
उल्लेखनीय है कि शासन की मंशा के अनुरूप बिजली चोरी रोककर प्रदेश के अन्तिम व्यक्ति तक 24 घण्टे बिजली पहुँचाने हेतु आलोक कुमार (आईएएस) प्रमुख सचिव ऊर्जा, उ0प्र0 पावर कारपोरेशन लि0 लखनऊ ने निर्देश दिया हुआ है जिसके अन्र्तगत घर-घर चोरी रोकने हेतु मॉस रेड की जा रही है।
मेरठ में चेकिंग अभियान के अन्र्तगत सीधे विद्युत चोरी के 37 प्रकरण, 138 बी के 28 प्रकरण व अन्य अनियमितताओं में 5 प्रकरण पर कार्यवाही की गई एवं थाना लिसाड़ी गेट से 65 उपभोक्ताध्व्यक्तियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी।
चेकिंग अभियान के दौरान शाहवेज पुत्र अज्ञात (निकट जाबिर परचून की दुकान) ई-रिक्शा चार्जिंग का एक गोदाम पकड़ा गया जिससे 25 एम0एम0 की केबिल सीधे निकट पोल से कटिया डालकर एक साथ 22 ई-रिक्शा चार्जिंग का कार्य करते पाया गया। मौके से शाहवेज भाग गया। परिसर की मौके पर फोटोग्राफी व विडियोग्राफी की गई एवं थाना लिसाड़ी गेट में अभियुक्त के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी जिसके विरूद्ध अनुमानित 21 लाख रूपये का राजस्व निर्धारण होगा एवं अभियान के दौरान विद्युत चोरी के विरूद्ध अनुमानित रू0 40 लाख का राजस्व निर्धारण होना संभव है।
मेरठ क्षेत्र, के अन्र्तगत कुल 203 संयोजन चेक किये गये जिसमें 68 प्रकरणों में विद्युत चोरी पकड़ी गयी विद्युत चोरी के सापेक्ष 68 उपभोक्ताओं के विरूद्ध एफ0आर0आई0 दर्ज करायी गयी तथा 23 प्रकरणों में अनियमितता पायी गयी। जिसके सापेक्ष 12.25 लाख का राजस्व निर्धारण किया गया
एमडी आशुतोष निरंजन ने विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि बिजली चोरी रोकने एवं बकायेदारों से विद्युत बकाये की वसूली हेतु विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी असुविधा से बचने हेतु अपने बकाया बिलों का भुगतान समय से करें तथा किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर अधिशासी अभियन्ताध् उपखण्ड अधिकारी से सम्पर्क करें। मौके पर बिल भुगतान की रसीद एवं अन्तिम जमा बिल की प्रतिलिपि अवश्य लायें।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad