अनजान बीमारी से हो रही हैं मौंतें, प्रशासन में मचा हड़कम्प | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 14 June 2018

अनजान बीमारी से हो रही हैं मौंतें, प्रशासन में मचा हड़कम्प

एसडीएम ने पहुँच कर लिया जायजा पीड़ितों को दिया मुआवजे का दिया आश्वासन


निगोहां। नगराम थाना क्षेत्र के अमवा मुर्तजापुर गांव मे अचानक अनजान बीमारी के चलते हो रही मौतों में इजाफा हुआ जहां बुधवार की रात गांव में अचानक दो बच्चों सहित एक युवक की मौत हो गयी।

अनजान बीमारी से हो रही मौतों की जानकारी मिलने पर मुख्य चिक्तिसाधिकारी गुरूवार को सुबह डॉक्टरों की टीम के साथ गांव जाकर हालचाल लिया गांव मे एन्टी लॉर्वा व कीट नॉशक दवाओं का छिड़काव कराया ।
वहीं म्रतक बच्चे दीपांशु का शव पीएम के लिए भेज दिया गया। गांव गांव निवासी रामतीरथ का 4 वर्षीय बेटा दीपांशु मंगलवार की शाम घर के पास बच्चों के साथ खेल रहा रहा जहां खेलते खलते अचानक से उसकी तबियत बिगड़ी और उसकी मौत हो गयी। गांव निवासी दिलीप ने बताया कि पिछले बुद्धवार को इनकी एक बेटी सोनी की अचानक तबियत बिगड़ी और कुछ ही मिनटों में उसकी मौत हो गयी थी। वहीं गांव के ही उदयशंकर ने बताया कि पिछले सप्ताह इनके बेटे सुजान की तबियत खराब हुई और उसकी मौत हो गयी। इसी तरह उनकी बेटी सुनैना भारती (15) की भी बीते 3 जून की शाम इसी तरह अचानक तबियत बिगड़ जिसके उपचार लखनऊ में चल रहा है। वहीं गुरुवार को दिलीप की दूसरी डेढ़ वर्ष की बेटी रेशमा की भी तबियत बिगड़ी और खेलते खेलते उसकी मौत हो गयी और इसी दिन गांव निवासी मोहम्मद इस्लाम बाराबंकी से वापस लौट रहा था गांव के करीब पहुचते ही अचानक उसकी तबियत खराब हुई और उसकी मौत हो गयी। गुरुवार को सीएमओ भी अपनी टीम के साथ गांव पहुंचकर जायजा लिया जिसके बाद गांव में पेयजल में दवा डलवाई, व गांव भर में दवा का छिड़काव करा कर ग्रामीणों में दवा वितरण किया।वहीं क्षेत्रीय विधायक अम्बरीष पुष्कर भी गांव पहुंचे जहां मृतक मो0 इस्लाम की माँ शाइना बानो को 5 हजार की आर्थिक सहायता दी और इसके साथ ही दिलीप शर्मा को 2 हजार रुपये की आर्थिक मदद कर सरकार द्वारा मदद का अस्वाशन दिया। वहीं लगातार हो रही मौतों की जानकारी मिलने पर गुरुवार को उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज भी गांव पहुंचे और मृतकों के परिवार से मिले और सरकारी मदद दिलाए जाने का अश्वासन दिया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad