नगराम में करंट की चपेट में आने से किसान की मौत | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 2 June 2018

नगराम में करंट की चपेट में आने से किसान की मौत

लखनऊ। नगराम के एक गांव में खेत से घर लौटा एक किसान बिजली का पंखा चालू करते करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया और उसकी मौत हो गयी। वहीं किसान के परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिये उसका अन्तिम संस्कार कर दिया गया।


नगराम के सिरौना गांव निवासी किसान रामकिशोर (37) राजगीर का भी काम करता है। राम किशोर अपनी आठ बिस्से जमीन पर मेंथा की फसल तैयार की थी। शनिवार दोपहर अपने खेत मे मेथा की कटाई करके घर वापस आया और घर में रखे बिजली के पंखे को चालू किया, पंखे की दिशा सही करने के दौरान पंखे में फैले करंट से उसमें चिपक गया। उसके बाद पंखा उसी के ऊपर गिर गया। घर में मौजूद पत्नी पूनम ने बताया कि जब जानकारी हुई तो बचाने का प्रयास किया तब तक काफी देर हो चुकी थी। तार हटाने के बाद उसे अस्पताल ले जाने लगे इस बीच उसकी मौत हो गई। परिजनों ने थाने पर सूचना दिये बगैर उसका अन्तिम संस्कार कर दिया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad