
सीतापुर –रामकोट थाना क्षेत्र के सकरारा गांव में उस वक्त सनसनी फैल गयी। जब गांव के नजदीक एक गन्ने के खेत मे एक युवक और युवती का शव पड़ा हुआ देखा गया। शवों के गन्ने के खेत मे पड़े होने की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण और पुलिस भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों द्वारा दोनों शवों की पहचान गांव के ही एक युवक व युवती के रूप में कई गयी है। दोनों एक ही जाति विरादरी के ही हैं। ग्रामीणों ने दबी जुबान बताया कि दोनों के बीच काफी अर्से से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन परिजन दोनों की शादी करने के पक्ष में नहीं थे। वही लड़की के परिजनों ने उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दी थी। 29 जून को तिलक व 11 जुलाई को लड़की की शादी होनी थी। इसकी भनक लगते ही यह प्रेमी-युगल बीते पांच दिन पहले घर से भाग गए थे। इस मामले की रिपोर्ट लड़की के पिता ने गुरुवार को लड़के के विरुद्ध नामजद दर्ज कराई थी। शुक्रवार को प्रेमी युगल के शव गांव के निकट गन्ने के खेत से बरामद हुए है। दोनों की हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। इस मामले में थानाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि हत्या जैसा आरोप किसी भी पक्ष ने नहीं लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा

No comments:
Post a Comment