रेणुकूट / सोनभद्र। मुर्धावा एवं खाड़पाथर में लगातार हो रही विद्युत कटौती से परेशान लोगों के समर्थन में रात्रि दो बजे पूर्वांचल गरीब मजदूर उत्थान समिति के लोगों ने आम जनता के साथ मिलकर चार नल रेणुकूट के पास सड़क जाम कर जबरदस्त नारेबाजी और प्रदर्शन किया पुलिस प्रशासन के आश्वासन पर स्वेच्छा से जाम हटाया, जिससे आवागमन सुचारु रुप से चालू हो सका पूर्वांचल गरीब मजदूर उत्थान समिति के लोगों ने तय किया है कि जल्द ही विद्युत व्यवस्था अगर पटरी पर नहीं लौटी तो अधिशासी अधिकारी विद्युत वितरण के कार्यालय का घेराव किया जाएगा ! इसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ! इस मौके पर –
Post Top Ad
Saturday, 2 June 2018
बिजली कटौती के खिलाफ लगाया जाम
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment