अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिला में अपराधियों का बेखौफ चेहरा सामने आया। यहां दिनदहाड़े अपराधियों ने बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं दबंगों ने संचालक का मोबाइल भी लूट लिया। तोड़फोड़ की सूचना पाकर मौके पर जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक गुंडे मौके से फरार हो गए। पीड़ित ग्राहक सेवा केंद्र संचालक ने दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए दबिश देना शुरू कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, घटना मुसाफिरखाना कोतवाली अंतर्गत अलीगंज चौकी क्षेत्र कस्बे की है। यहां पीड़ित बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र संचालक सन्तोष कुमार वर्मा ने बताया कि गुरुवार की शाम लगभग 5:30 बजे चार लोग एक साथ केंद्र में पहुंचे। जिसमे से एक व्यक्ति गेट पर खड़ा हो गया और तीन लोग अंदर घुस गए और गाली गलौज करने लगे। पीड़ित ने इसका विरोध किया तो गुंडे संचालक के साथ मारपीट करने लगे। वारदात होते देख संचालक का बड़ा भाई मनोज कुमार बीच बचाव करने दौड़ा तो गुंडों ने उसे भी जमकर पीटा।
यही नहीं हमलावरो ने दुकान में रखा एक लैपटॉप, एक कम्प्यूटर, दो प्रिंटर, एक फिंगर प्रिंट स्कैनर, एक एटीएम मशीन (स्वाइप मशीन) को तोड़ डाला और केंद्र संचालक का एक मोबाइल भी छीन ले गए। घटना के बाद पीड़ित ने डायल 100 को सूचना दी। सूचना पाकर जब तक पुलिस बल मौके पर पहुंचा तब तक आरोपी फरार हो गए। मामले की सूचना मिलते ही अमेठी पुलिस अधीक्षक केके गहलौत दल बल के साथ मौके पर पहुँच गये। फिलहाल पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज कराया है। वहीं पुलिस मामले को दर्ज कर छानबीन में जुट गई है एवं आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।
No comments:
Post a Comment