मेरठ। सदर बाजार के कैंट एरिया में एक फौजी ने दहेज के लिए अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पहुंचे मायका पक्ष के लोगों ने जमकर हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस ने फौजी को गिरफ्तार कर लिया। परिजनों के मुताबिक फौजी ने दहेज की माग पूरी न होने पर पत्नी को मौत के घाट उतारा है।
रणबहादुर सिंह पुत्र उदय राय निवासी गाव पूरे दिखतन थाना मोहनगंज अमेठी का कहना है कि उसने अपनी बेटी सीमा (24) की शादी तीन दिसंबर 2016 को थाना सरेनी रायबरेली के गाव रावतपुर कला निवासी अविनाश सिंह पुत्र नारायण सिंह के साथ की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही अविनाश कैश और कार की माग को लेकर सीमा को प्रताडि़त करने लगा था। कई बार समझा-बुझाकर मामले को शात किया गया, लेकिन फौजी फिर से अपनी हरकतों पर उतर आता। रणबहादुर सिंह का कहना है कि सिपाही अविनाश की पोस्टिंग वर्तमान में मेरठ की सिग्नल कोर में है और वह कैंट एरिया के योगेंद्र सिंह एंक्लेव में रहता है। रणबहादुर सिंह का कहना है कि 28 जून की तड़के अविनाश ने सीमा की गला घोंटकर हत्या की। अविनाश के गाव में ही उनके परिवार की एक लड़की की शादी हुई है। उसके माध्यम से गुरुवार शाम घटना का पता लगा। इसके बाद वे सदर बाजार थाने पहुंचे और तहरीर दी। एसपी क्राइम शिवराम यादव ने बताया कि दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपित फौजी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।
Post Top Ad
Friday, 29 June 2018
फौजी ने दहेज के लिए पत्नी को मार डाला, गिरफ्तार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment