शो पीस के रूप में बने हैं शौचालय | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 2 June 2018

शो पीस के रूप में बने हैं शौचालय

राजधानी लखनऊ निगोहा क्षेत्र के नंदौली ग्राम पंचायत में प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शो पीस के रूप में बने हैं शौचालय जहां पर देखने से यह पता चलता है कि विद्यालय के बच्चे शौच के लिए इधर-उधर झाड़ी जंगल का सहारा लेकर शौच करते हैं शौचालय तो बने हैं जिसमें कूड़ा करकट है पल्ले नही हैं जबकि आने वाले कुछ दिनों में विद्यालय पुनः चालू हो जाएंगे जबकि सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रत्येक परिवार को शौचालय उपलब्ध कराने का डंका पीट रही है जब शौचालय के संबंध में ग्राम प्रधान अमृतलाल से बात हुई तो उन्होंने कहा कि शौचालय जल्द ठीक हो जाएंगे जबकि विद्यालय परिषद में बी आर अंबेडकर भवन आंगनबाड़ी केंद्र पंचायत भवन बना हुआ है लेकिन शौचालय की कोई भी व्यवस्था नहीं है क्या केंद्र सरकार व राज्य सरकार का सपना ऐसे ही लापरवाह ग्राम प्रधान सचिव अध्यापक लोग पूरा होने देंगे क्या ये लोग जिम्मेदार हैं क्या इनके खिलाफ कोई कार्यवाही हो पाएगी बच्चों को बाहर शौच के वक्त भय व शंका के भय से लड़कियां परेशान रहती हैं कई बार ऐसा होता है कि पेट खराब होने से बच्चों को शौच के लिए घर जाना पड़ता है और बच्चों का समय बर्बाद होता है ।

वहीं दूसरी ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान धीरेंद्र शर्मा का कहना है कि हमारे खाते में शौचालय ठीक कराने हेतु बजट नहीं है वही ग्राम पंचायत रामदासपुर में बी आर अंबेडकर भवन बना हुआ है लेकिन शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं है जब इस संबंध में ग्राम प्रधान चंद्रभान गौतम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमारे पास पैसा होगा तो हम शौचालय बनवा देंगे वहीं रामदासपुर के प्राथमिक विद्यालय में भी शौचालय ठीक नहीं है अब देखना यह है कि इन विद्यालय में कब शौचालय की व्यवस्था होती है और बच्चों को खुले में शौच से कब आजादी मिलती है जबकि विद्यालय खोलने में लगभग 20 दिन शेष रह गए हैं क्या शिक्षा विभाग के अधिकारियों प्रधानों सचिवों का ध्यान बच्चों के भविष्य की तरफ जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad