फिर डर्टी पालिटिक्स के शिकार हुए वरिष्ठ बुुजुर्ग भाजपा नेता सुंदर लाल दीक्षित
वरिष्ठ भाजपा नेता व एएसपी के बीच जारी वार्तालाप
?
हैदरगढ़, बाराबंकी। बीते दिन दौलत पुर निवासी भाजपा कार्यकर्ता जगेश्वर के साथ हुई मारपीट को लेकर पूर्व विधायक सुंदर लाल दीक्षित के पुत्र पंकज दीक्षित के दरोगा एसपी मिश्रा के साथ हुई कहासुनी के बाद कोतवाली पुलिस द्वारा एसपी मिश्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बाद दरोगा एसपी मिश्रा के विरुद्ध पीड़ित जगेश्वर द्वारा मारपीट और हरिजन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने की तहरीर देने के बाद मुकदमा न दर्ज होने पर भाजपा के पूर्व विधायक पंडित सुंदरलाल दीक्षित कोतवाली पहुँचे और मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। वैसे मामले में लोगों की मानें तो वरिष्ठ नेता के खिलाफ पार्टी के कुछ रसूखदारों लोगों की राजनीति में हुए सारे खेल में गलती से एक बार फिर बुजुर्ग नेता फंसकर गंदी राजनीति के शिकार हो गए।
जानकारी के अनुसार पुलिस की तरह से काफी मान मनौवल का दौर चला जिसमे सीओ से लेकर डिप्टी एसपी ने भी हाथ आजमाए लेकिन मुकदमा दर्ज न होने पर पूर्व विधायक धरने पर बैठ गए। पूर्व विद्यायक का कहना रहा कि जब मेरी मौजदगी में पुलिस की तानाशाही की वजह से मुकदमा दर्ज नही हुआ है तो आम जनता का कैसा हाल होता होगा जब मुकदमा दर्ज कराने पहुचता होगा । भाजपा सरकार में भाजपा कार्यक्रताओं और जनता का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा। मुकदमा दर्ज करने के बाद धरना स्वतः समापत कर दिया जाएगा। लेकिन तानाशाही इस कदर रही कि करीब 5 घंटे बीतने के बाद भी मुकदमा नही लिखा गया जबकि योगी जी और डीजीपी ने तहरीर मिलने पर तुरंत मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दे रखे है। सुंदरलाल दीक्षित अपने दल बल के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली कोतवाली में धरना जारी रखे हुए हैं किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी शशिकांत तिवारी घटना पर मौजूद रहकर नजर बनाए हुए हैं सभी थानों की पुलिस को मौके पर बुला लिया गया। पूर्व विद्यायक ने कहा कि जनता की आवाज नही सुनी गयी है डीएम और कप्तान को बुलाने की मांग करी और कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न नही बर्दाश्त होगा। भाजपा नेता के धरने पर बैठने से भाजपा सरकार की जमकर किरकिरी हुई जब पूर्व विद्यायक को मुकदमा दर्ज करने के लिए कोतवाली में बैठना पड़ा। इस मौके पर नगर प्रभारी विकास पांडे, मंडल अध्यक्ष कौशलेन्द्र शुक्ला, भाजपा अटल सेना के जिलाध्यक्ष विभोर गुप्ता, आलोक तिवारी, राहुल दीक्षित, गौरीशंकर, ननकऊ साहू, एच के शुक्ला सहित हजारो कार्यकर्ता मौजूद रहे। भाजपा कार्यकर्ता के दूरदराज सुबेहा, भिलवल, सहित कई इलाकों से आने का सिलसिला लगातार जारी रहा।

No comments:
Post a Comment